Advertisment

योगी के मंत्री का फरमान: विधायक के फोन करने पर कलेक्टर-SP को बोलना होगा जी सर, BJP नेताओं का नं. करना होगा सेव

UP Politics News: यूपी के मंत्रीजी का ऑर्डर कलेक्टर एसपी विधायक से फोन उठाने के साथ बोलेंग जी सर, मंडल अध्यक्षों का नंबर करना होगा सेव

author-image
Rohit Sahu
योगी के मंत्री का फरमान: विधायक के फोन करने पर कलेक्टर-SP को बोलना होगा जी सर, BJP नेताओं का नं. करना होगा सेव

UP Politics News: यूपी के कुशीनगर में योगी सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक अनोखा फरमान जारी किया है। जिसमें उन्होंने साफ किया है कि डीएम और एसपी अब से किसी भी जनप्रतिनिधि यानी विधायक का फोन नजरअंदाज नहीं करेंगे। अगर विधायक किसी भी अधिकारी को फोन करते हैं, तो उन अधिकारियों को ‘जी सर’ कहकर जवाब देना पड़ेगा। मंत्री ने ये फरमान पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा। यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इस संबंध में डीएम और और एसपी समेत जनपद के तमाम बड़े अधिकारियों को ये आदेश दिया है।

Advertisment
बीजेपी मंडल अध्यक्षों के नंबर जिला अधिकारी अपने फोन में करें सेव

दिनेश प्रताप सिंह ने यहीं तक नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कुशीनगर में BJP मण्डल अध्यक्ष के क्षेत्र में जितने भी थाना, तहसील, SDM, तहसीलदार आते हैं उन्हें अपने मोबाइल में मंडलअध्यक्ष का मोबाइल नंबर सेव करना होगा। अधिकारी किसी का फोन इग्नोर न करें। डीएम, एसपी, एडीएम के मोबाइल फोन में भी बीजेपी जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों का नंबर सेव होगा। अगर भाजपा का कोई भी पदाधिकारी फोन करेगा तो उसे फोन उठाना पड़ेगा यही नहीं अधिकारियों को फोन उठाने के बाद भाई साहब! या 'जी सर' बोलना पड़ेगा।

कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह

दिनेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में उद्यान विभाग के मंत्री है। इसके साथ ही उन्हें कुशीनगर जिले का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया है। इसी सिलसिले में उन्होंने कुशीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जहां मंडल के सभी सांसद और विधायकों ने हिस्सा लिया था। इसी दौरान मंत्रीजी ने ये फरमान निकाला। अब आदेश की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है।

यह भी पढ़ें:झारखंड में कृषि मंत्री की सभा: Shivraj को पसंद नहीं आया मंत्री कहलवाना, जानें क्यों कहा- मैं मंत्री नहीं हूं!

Advertisment
विधायकों ने की थी अधिकारियों की शिकायत

बीजेपी की लोकसभा चुनाव में हार के बाद कई विधायकों और पदाधिकारियों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया था, जिसके कारण पार्टी को चुनाव में नुकसान हुआ। अब यह आदेश अति महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसमें अधिकारियों को विधायकों की बात सुनने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: झारखंड में कृषि मंत्री की सभा: Shivraj को पसंद नहीं आया मंत्री कहलवाना, जानें क्यों कहा- मैं मंत्री नहीं हूं!

bjp Uttar Pradesh UP News UP Politics UP news in hindi bhartiya janata party kushinagar dinesh pratap singh यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का फरमान यूपी के मंत्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें