/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/dinesh.png)
नई दिल्ली। (भाषा) आईआईटी में मानद प्रोफेसर और सड़क सुरक्षा एवं आघात रोकथाम के प्रख्यात विशेषज्ञ दिनेश मोहन का शुक्रवार को कोविड-19 से उत्पन्न जटिलताओं से निधन हो गया। संस्थान के निदेशक वी रामगोपाल राव ने यह जानकारी दी। राव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सेंट स्टीफन्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। दिल का दौरा पड़ने की वजह से आज उनका निधन हो गया। वह सड़क सुरक्षा और यातायात के क्षेत्र के दिग्गज थे और इस क्षेत्र में अनुसंधान में उन्होंने काफी योगदान दिया।
Deeply shocked to learn about the passing of a giant of #injury prevention. Dinesh Mohan was an innovate, driven and fun leader in the field. Co-founder of the series of World Conferences and visionary #roadsafety champion. He leaves a huge legacy. Rest in peace my friend. pic.twitter.com/rz6dbsYIZD
— Etienne Krug (@etiennekrug) May 21, 2021
प्रख्यात इतिहासकार इरफान हबीब ने उनके निधन पर ट्विटर पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह जानकर बेहद दुख हुआ कि हमारे प्यारे मित्र, आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर दिनेश मोहन का निधन कोविड से हो गया। इतिहास और विज्ञान विषय पर गहन विमर्श की कई यादें उनसे जुड़ी हैं। मैं उनकी पत्नी पेगी मोहन के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूँ।’’ कांग्रेस पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ बेहद दुखद।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us