हाइलाइट
-
महिला एसडीएम की पीएम रिपोर्ट और पति के बयान अलग
-
एसडीएम की बहन ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
-
साक्ष्य जुटाने पुलिस ने एसडीएम के घर को किया सील
-
पति समेत तीन अन्य लोगों से की जा रही पूछताछ
डिंडौरी। Dindori SDM: एमपी के डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिसमें कई बड़े खुलासे हो हो सकते हैं।
महिला (Dindori SDM) एसडीएम के पति ने पूर्व में कहा था कि उनकी इलाज के दौरान मौत हुई है। जबकि डॉक्टर के द्वारा दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में (Dindori SDM) एसडीएम की मौत पांच घंटे पहले की बताई गई है।
MP News: डिंडौरी में एसडीएम की संदिग्ध मौत का मामला, परिजन पहुंचे छत्तीसगढ़ से डिंडौरी#mpnews #madhyapradeshnews #dindorinews pic.twitter.com/HDEnSC0SQT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 29, 2024
ऐसे में मामला और संदिग्ध दिखता नजर आ रहा है। पुलिस ने एसडीएम का घर सील कर दिया है और, पुलिस के द्वारा घर की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार शहपुरा में पदस्थ (Dindori SDM) एसडीएम निशा नापित की रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
इस मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार एसडीएम निशा नापित को जब अस्पताल लाया गया था, उस समय उनकी मौत हो चुकी थी, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया है कि उनकी मौत अस्पताल लाने से पहले करीब चार से पांच घंटे पहले हुई है।
इधर (Dindori SDM) एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पीएम रिपोर्ट आने से पहले बताया था कि एसडीएम निशा नापित को सीने में दर्द उठा था, जिन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां एसडीएम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस मामले में पुलिस एसडीएम के पति मनीष शर्मा समेत तीन और लोगों से पूछताछ कर रही है।
अमरूद खाने के बाद हुई उल्टी
(Dindori SDM) एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनका व्रत था, उन्होंने दो अमरूद खा लिए। उन्हें सर्दी-खांसी की दिक्कत रहती थी,
अमरूद खाने के बाद 10 बजे के करीब उल्टी हुई, नाक से खून आ गया। इस घटना के बाद हमारे बीच बहस भी हुई। इसके बाद वो गुस्से में आकर सो गईं, और मैं भी गुस्से से बाहर आ गया।
पति ने बताया कि संडे को कोई काम नहीं रहता है, इसलिए जगाया नहीं।
संबंधित खबर:CG Gold Smmugling: महासमुंद पुलिस ने लाखों का सोना किया जब्त, सोना और चार चांदी की सिल्ली बरामद
पति ने बताया ये घटनाक्रम
बता दें पुलिस के द्वारा जब (Dindori SDM) एसडीएम निशा के पति से पूछताछ की गई तो पुलिस को शनिवार के बाद रविवार के घटनाक्रम की जानकारी दी।
इसमें बताया कि रविवार होने से (Dindori SDM) एसडीएम को नहीं जगाया। जब सुबह 10 दस बजे काम करने वाली बाई आई, उस समय पति घूने चला गया, बाई ने खाना बनाया, वह चली गई।
दोपहर करीब दो बजे पति ने (Dindori SDM) एसडीएम मैडम को जगाया। मैडम नहीं जागी तो सीपीआर दिया। तीन बजे के करीब ड्राइवर को फोन किया, वह डॉक्टर को लेकर आए।
डॉक्टर ने अस्पताल ले जाने की बात कही। अस्पताल ले जाने के बाद (Dindori SDM) एसडीएम मैडम को सीपीआर दिया। पति ने यह भी बताया कि हाइपरटेंशन या फिर ब्रेन हेमरेज की वजह से नाक से खून आने की बात डॉक्टर ने बताई थी।
बहन ने लगाया आरोप
एसडीएम की बड़ी बहन ने (Dindori SDM) एसडीएम निशा के पति पर कई आरोप लगाए हैं। जिसमें एसडीएम के पति मनीष के कई लोगों से संबंध होने की बात सामने आ रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि वह पैसे लेकर निशा को प्रताड़ित करता था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बहन को कोई बीमारी नहीं थी।
उन्होंने यह भी बताया कि वह साक्ष्य छिपाने का प्रयास कर रहा है। एफएसएल टीम को चादर, तकिया और निशा के कपड़े वॉशिंग मशीन में मिले हैं।
पुलिस को सौंपी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि (Dindori SDM) एसडीएम की मौत डॉक्टरों के इलाज शुरू करने से पहले ही हो चुकी थी, इसको लेकर डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।
हालांकि डॉक्टरों ने मीडिया को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
पुलिस ने घर को किया सील
पुलिस ने (Dindori SDM) एसडीएम के घर को सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाने के लिए घर की जांच की जाएगी।
एसडीएम के पूरे घर की तलाशी के साथ ही फॉरेंसिक जांच होगी। ताकि एसडीएम की मौत का खुलासा हो सकें।
संबंधित खबर:MP News: आस्था में बहे जावरा एसडीएम, बोले- 22 को खूब पटाखे फोड़िए कोई पाॅल्यूशन नहीं होता !
छत्तीसगढ़ में जन्मी थी निशा
वर्ष 2023 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर निशा नापित चयनित हुई थी। इसके बाद उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले ही शहपुरा (Dindori SDM) एसडीएम की कमान सौंपी गई थी।
एसडीएम निशा 22 दिसंबर 1073 छत्तीसगढ़ राज्य में जन्मी थीं, उन्होंने ग्वालियर के मनीष शर्मा से शादी की थी।