Advertisment

Dindori News: 150 साल से 7 पीढ़ी झेलती आ रही सामाजिक बहिष्‍कार का दंश, कलेक्‍टर के पैर छुए, धर्मांतरण की अनुमति मांगी

Dindori News: 150 साल से 7 पीढ़ी झेलती आ रही सामाजिक बहिष्‍कार का दंश, कलेक्‍टर के पैर छुए, मांगी धर्मांतरण की अनुमति

author-image
Sanjeet Kumar
Dindori News: 150 साल से 7 पीढ़ी झेलती आ रही सामाजिक बहिष्‍कार का दंश, कलेक्‍टर के पैर छुए, धर्मांतरण की अनुमति मांगी

   हाइलाइट्स

  • 150 साल पहले पूर्वजों को किया था बहिष्‍कृत
  • ईसाई धर्म में धर्मांतरण की अनुमति मांगी
  • एसडीएम कोर्ट में दोनों पक्षों की होगी सुनवाई
Advertisment

डिंडौरी। Dindori News: एमपी के डिंडौरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 150 परिवार सामाजिक बहिष्‍कार का शिकार हैं।

बहिष्‍कृत परिवार ने अब डिंडौरी कलेक्‍टर विकास मिश्रा से पैर छूकर धर्मांतरण की मांग की है।

इन परिवार वालों का कहना है कि हमारी 7 पीढ़ी सामाजिक बहिष्‍कार झेल रही है।

Advertisment

इन परिवारों ने डिंडौरी (Dindori News) कलेक्‍टर को बताया कि राठौर समाज ने करीब 150 साल पहले हमारे पूर्वजों को बहिष्‍कृत किया गया था।

तभी से हम समाज से बाहर ही हैं। सामाजिक कार्यों में शामिल होने पर ये बेटियों के रिश्‍ते तुड़वा देते हैं। बच्‍चों के हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते हैं।

संबंधित खबर:PM Modi In UAE: भारत, यूएई मिलकर लिख रहे हैं 21वीं सदी का नया इतिहास, यूएई में बोले पीएम मोदी

Advertisment

   नहीं तो ईसाई धर्म अपना लेंगे

बता दें कि मंगलवार को जब धनुआ सागर गांव के राठौर समाज के लोग, परिवार बच्‍चों के साथ कलेक्‍टर की जनसुनवाई में पहुंचे।

जहां डिंडौरी (Dindori News) कलेक्‍टर के पैर छूकर शिकायत की। शिकायत में पूरी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि अग समाज में उनके परिवारों का मिलाप नहीं हुआ तो वे ईसाई धर्म अपना लेंगे।

इसकी जवाबदारी राठौर समाज की होगी। उन्‍होंने कहा कि यदि प्रशासन हमें समाज में नहीं मिलवा सकता है तो धर्मांतरण की अनुमति दें।

Advertisment

   समाज से अलग करना गैर कानूनी

डिंडौरी (Dindori News) कलेक्‍टर ने कहा कि इस तरह समाज से किसी को अलग करना गैर कानूनी है। गांव में जाकर दोनों पक्षों को समझाइश दी जाएगी।

इसके बाद भी नहीं माने तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबर:Gwalior News: ग्‍वालियर-चंबल में 50 हजार के इनामी रामसहाय गुर्जर का गैंग एक्टिव, राजस्‍थान-एमपी में कर चुके हैं वारदात

   एसडीएम कोर्ट में केस दर्ज

बता दें कि उक्‍त ग्रामीणों की शिकायत के बाद डिंडौरी (Dindori News) जिले की एसडीएम कोर्ट में केस पंजीबद्ध कर लिया गया है।

एसडीएम रामबाबू दवांगन ने जानकारी दी है कि अगले मंगलवार दोनों पक्षों की सुनवाई होगी। राठौर समाज के तत्‍कालीन सरपंच राम प्रभा पराशर,

सामाजिक पंच चंदू समनापुर, पूर्व अध्‍यक्ष ओमकार चंदेल, वर्तमान अध्‍यक्ष कृष्‍णा परमार, मुकद्दम गुलाब सिंह, कार्यवाहक सरपंच डुले सिंह आदि को नोटिस जारी किया गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें