Advertisment

Dindori ASI death : ASI का शव कुएं में लटका मिला, फैली सनसनी

author-image
Bansal News
Dindori ASI death : ASI का शव कुएं में लटका मिला, फैली सनसनी

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में गुरुवार को एक ASI का शव कुएं में लटका मिला है। जानकारी के मुताबिक यह ASI रक्षित निरीक्षक केंद्र में पदस्थ थे, उनका शव सिटी कोतवाली क्षेत्र के घानाघाट गांव से कुछ ही दूरी पर एक कुएं में लटका मिलने से सनसनी फैल गई है। यह जानकारी लगते ही SP संजय सिंह भी मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने ASI भूरे सिंह का शव मिलने पर उनके परिजन को भी इसकी सूचना दी है।

Advertisment

publive-image

बता दें कि गुरुवार के दिन डिंडौरी जिले के घानाघाट गांव के पास ASI का शव कुएं में लटका मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। वहीं मामले में पुलिस ASI भूरे सिंह के परिजनों को सूचना देकर ही जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जिस कुएं में एएसआई का शव मिला है वह गांव के पास एक एक खेत बना हुआ है।

एएसआई का शव मिलने के मामले में पता चला है कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वहीं सिटी कोतवाली निरीक्षक सीके सिरामे ने जानकारी दी है कि एएसआई भूरे सिंह के घर में जमीनी काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर वह परेशान रहता था। सिरामे ने बताया है कि यह जानकारी एएसआई की पत्नी रश्मि ठाकुर व बेटे आदर्श ने दी है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की जानकारी लग सकेगी।

death ASI Dindori ASI death in Dindori ASI death in Dindori: ASI's body found hanging in a well ASI का शव कुएं में लटका मिला Dindori ASI death sensation spread फैली सनसनी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें