Advertisment

Dilli News: प्रगति मैदान में दिनदहाड़े लूट, घटना को लेकर केजरीवाल ने मांगा उपराज्यपाल का इस्तीफा

author-image
Bansal news
Dilli News: प्रगति मैदान में दिनदहाड़े लूट, घटना को लेकर केजरीवाल ने मांगा उपराज्यपाल का इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े हुई लूट की एक घटना के मद्देनजर सोमवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की।

Advertisment

केजरीवाल ने ट्वीट कर मांग को दोहराया

केजरीवाल ने ट्विटर पर कथित घटना का वीडियो साझा करते हुए अपनी इस मांग को दोहराया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय सरकार को सौंप दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उपराज्यपाल को इस्तीफा देना चाहिए।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1673199795580837894?s=20

ऐसी व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाया जाए, जो सुरक्षा उपलब्ध करा सके

किसी ऐसी व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाया जाए, जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करा सके।”इस वीडियो में कुछ हथियारबंद लोग शहर के मध्य में स्थित प्रगति मैदान इलाके में एक व्यस्त अंडरपास के अंदर एक कार को रोकते हुए और उसमें बैठे लोगों को बंदूक के दम पर लूटते हुए नजर आ रहे हैं।

दिनदहाड़े हुई थी लूट

पुलिस के मुताबिक, प्रगति मैदान अंडरपास के अंदर चार अज्ञात लोगों ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से कथित तौर उस समय पर दो लाख रुपये की नकदी लूट ली थी, जब वे उक्त रकम को पहुंचाने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे।

Advertisment

केजरीवाल ने कहा, “अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित बनाने में नाकाम है, तो इसे हमारे हाथों में सौप दीजिए। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है।”

डेढ़ किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान सुरंग नयी दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है। इसमें पांच अंडरपास हैं। पिछले हफ्ते, केजरीवाल और सक्सेना ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एक-दूसरे को कई पत्र भेजे थे।

ये भी पढ़ें :

PM Modi Bhopal: भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

Advertisment

Bastar Movie Update: अब Kerala Story के बाद मचेगा इस नई फिल्म का धमाल, जानिए क्या रहेगी कहानी

Permanent Account Number: आज ही करें पैन को आधार से लिंक, नहीं किया तो 30 जून के बाद हो जाएगा निष्क्रिय

Jabalpur News: सामूहिक खुदकुशी से फैल सनसनी, घर से बदबू आने पर चला पता

हिंदी समाचार breaking news in hindi chief minister Arvind Kejriwal lg taja news dilli news समाचार हिंदी में arvind kejriewal news Today Latest News in Hindi दिनदहाड़े हुई लूट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें