Advertisment

Diljit Dosanjh: सिंगर दिलजीत के कॉन्‍सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी पर लग जाएगी रोक! दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Diljit Dosanjh Concert Tickets Black Marketing: दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें सिंगर दिलजीत दोसांझ के होने वाले कॉन्सर्ट

author-image
Aman jain
Diljit Dosanjh Concert Tickets Black Marketing

Diljit Dosanjh Concert Tickets Black Marketing

Diljit Dosanjh Concert Tickets Black Marketing: दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें सिंगर दिलजीत दोसांझ के होने वाले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी (DILJIT DOSANJH CONCERT TICKET) को रोकने की मांग की गई है। यह याचिका बुधवार को चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता में सुनवाई के लिए आएगी।

Advertisment

याचिकाकर्ता रोहन गुप्ता हैं, जिनके वकीलों में जतिन यादव, दक्ष गुप्ता, गौरव दुआ और सौरभ दुआ शामिल हैं। याचिकाकर्ता के अनुसार, जुलाई में करण औजला ने भारत में अपने कॉन्सर्ट की घोषणा (DELHI HIGH COURT) की थी, जिसके बाद अगस्त-सितंबर में दिलजीत दोसांझ (DILJIT DOSANJH CONCERT TICKET) ने भी अपने कॉन्सर्ट की तारीखें तय कीं।

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट 10 सितंबर को एचडीएफसी पिक्सेल कार्डधारकों के लिए उपलब्ध कराए गए थे, जबकि आम लोगों के लिए ये टिकट 12 सितंबर को खोले गए।

याचिका में ये भी बताया

याचिका में उल्लेख किया गया है कि 16 सितंबर को जोमैटो लिमिटेड ने (DELHI HIGH COURT) जानकारी दी कि स्तूभूब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वियागोगो और टिकोम्बो के प्लेटफॉर्म से खरीदे गए टिकट अमान्य माने जाएंगे।

Advertisment

इसके बाद 22 सितंबर को कॉन्सर्ट के टिकट कोल्डप्ले प्लेटफॉर्म (DILJIT DOSANJH CONCERT TICKET) पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए।

यह भी पढ़ें- Flipkart Sale: आ गई शानदार बिग शॉपिंग उत्सव सेल, Samsung-Google सहित इन स्‍मार्टफोन्‍स में मिल रही धांसू डील

फैंस को नहीं मिल रहे टिकट (Diljit Dosanjh Concert Tickets Black Marketing)

Advertisment

याचिका में आगे कहा गया है कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की रिसेलिंग करने वाले लोग कालाबाजारी कर रहे हैं। इससे दिलजीत के फैंस को टिकटें नहीं मिल पा रही हैं और उन्हें अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।

यह कालाबाजारी न केवल फैंस के लिए समस्या पैदा कर रही है, बल्कि सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुँचा रही है। याचिका में मांग की गई है कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए एक मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

कुछ समय पहले हुआ लंदन में शो (Diljit Dosanjh Concert Tickets Black Marketing)

Advertisment

आपको बता दें कि कुछ समय पहले दिलजीत दोसांझ ने लंदन में एक टूर किया, जहां उन्हें रैपर बादशाह के साथ स्टेज पर देखा गया। इस कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी मौजूद थीं, जिन्हें दिलजीत ने मंच पर बुलाया और उनके लिए एक गाना भी गाया। दिलजीत ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनीं।

यह भी पढ़ें- RBI MPC Result: नहीं मिली महंगे-महंगे लोन से राहत, लगातार 10वीं बार भी आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

Delhi High Court Diljit Dosanjh DILJIT DOSANJH CONCERT TICKET DILJIT DOSANJH CONCERT DEMAND TO STOP BLACK MARKETING OF DILJIT DOSANJH CONCERT TICKETS FROM DELHI HIGH COURT Diljit Dosanjh Concert Tickets Black Marketing Delhi High Court National news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें