Advertisment

इंदौरवासियों को नचाएंगे दिलजीत दोसांझ: शहर के इन रूट्स पर रहेगा चक्‍काजाम, टिकट की मारा-मारी, बजरंग दल के ये आरोप

Diljit Dosanjh Concert Indore: इंदौर में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज यानी रविवार को सी-21 एस्टेट पर लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा।

author-image
Aman jain
Diljit Dosanjh Concert Indore mp Bajrang Dal traffic police tickets parking

Diljit Dosanjh Concert Indore

Diljit Dosanjh Concert Indore: मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज यानी रविवार को सी-21 एस्टेट पर लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

इस आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था का प्लान तैयार किया है। आज दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहनों को आने से बंद कर दिया जाएगा।

VIP वाहनों को होगी परमिशन

आपको बता दें आयोजकों द्वारा जारी किए गए कार पास (स्टीकर) वाले वाहन ही वीआईपी द्वार तक पहुंचने की अनुमति होगी। ये वाहन लाभगंगा से होकर द पार्क होटल के सामने, पतंग तिराहा और दस्तूर डिलाइट के रास्ते वीआईपी द्वार तक पहुंच सकेंगे।

इन रास्तों पड़ेगा असर

- दोपहर 12 बजे से पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक भारी गाड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा।

Advertisment

- रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से बाईं ओर मुड़कर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बाइपास पर जा सकेंगी।

- इंटरस्टेट बसें मूसाखेडी चौराहा और तीन इमली से पालदा रोड होते हुए हाईवे पर भेजी जाएंगी।

- वाइट चर्च की ओर से आने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया गया है। यह बसें स्कीम नंबर 140, अग्रवाल स्कूल चौराहा और बिचौली अंडरब्रिज होकर हाईवे पर पहुंच सकेंगी। इन बसों को रेडिसन की ओर रिंग रोड से जाने की अनुमति नहीं होगी।

Advertisment

- लवकुश चौराहा, बापट और स्कीम नंबर-136 से आने वाली भारी गाड़ियां देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल पॉइंट होते हुए बाइपास पर एंट्री कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगी।

- खंडवा-देवगुराडिया की ओर से आने वाली भारी गाड़ियां सीधे बाइपास से होकर सेंट्रल पॉइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट और लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में खाएं कश्मीर की फेमस डिश: परिवार वालों को चखाएं स्वदिष्ट कश्मीरी मेथी चमन, फटा-फट नोट करें आसान रेसिपी

Advertisment

सही जगह पार्क करें गाड़ियां

ट्रैफिक पुलिस ने कॉन्‍सर्ट में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियां केवल खाली मैदान में बनाई गई पार्किंग में ही खड़ी करें। अगर किसी ने गाड़ियां मेन रोड पर पार्क की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यहां है पार्किंग व्यवस्था

- कनाडिया की ओर से आने वाली गाड़ियां पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे, बेस्ट प्राइज, वेलवेट गार्डन, लाभगंगा और आरई 2 रोड से निर्धारित पार्किंग तक पहुंच सकेंगी। पटेल नगर कट से बाएं मुड़कर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के पास से दाहिने मुड़कर आरई 2 रोड से भी पार्किंग तक पहुंचा जा सकता है।

- रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाली गाड़ियां साई कृपा कट, स्टार चौराहा और लाभगंगा होते हुए आरई 2 रोड से पार्किंग तक जा सकेंगी।

- देवास की ओर से आने वाली गाड़ियां डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल होते हुए दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से पार्किंग में पहुंच सकेंगी।

खुले में शराब पर सख्‍ती

इंदौर के जोन 2 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इंदौर पुलिस स्थिति को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, "इंदौर पुलिस कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मामलों को लेकर पूरी तरह सजग है।

हमने खुले में शराब परोसने और उसका सेवन करने की अनुमति नहीं दी है। हम हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं और स्थिति की पूरी निगरानी रख रहे हैं।"

बजरंग दल ने किया विरोध

बजरंग दल ने शनिवार को सिंगर दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कंसर्ट के खिलाफ इंदौर में विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य यश बचानी ने बताया कि बजरंग दल इस कंसर्ट के खिलाफ विरोध करेगा और खुलेआम शराब और मांस परोसने के खिलाफ सड़कों पर उतर सकता है।

यश बचानी ने संवाददाताओं से कहा, "हमें जानकारी मिली है कि इस संगीत कार्यक्रम में खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा। हम यहां यह सुनिश्चित करने आए हैं कि पुलिस प्रशासन महिला सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा रहा है या नहीं।

हम किसी भी लव जिहाद की घटना के खिलाफ भी सतर्क हैं। हम शहर की संस्कृति की रक्षा के लिए खुलेआम शराब और मांस परोसने का विरोध करते हैं।"

यह भी पढ़ें- 

Diljit Dosanjh के लाइव कॉन्सर्ट पर GST की नजर: टिकट की कालाबाजारी के लग चुके आरोप, 8 दिसंबर को इंदौर में होगा कॉन्सर्ट

Diljit Dosanjh live concert GST controversy Indore MP amn

देश और दुनिया में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का 8 दिसंबर को मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है।

आपको बता दें कि कॉन्‍सर्ट से पहले ये टैक्स विभाग की निगरानी में आ गया है। जीएसटी विभाग ने इस इवेंट के आयोजकों को पत्र लिखकर टिकट बिक्री और टैक्स से जुड़ी जानकारी मांगी है।

यह कॉन्‍सर्ट सी-21 एस्टेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सारेगामा इंडिया और रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट ने संभाली है। पढ़ें पूरी खबर...........

Diljit Dosanjh Concert parking Diljit Dosanjh Concert Indore Bajrang Dal Indore traffic police Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें