Diljit Dosanjh Concert in Indore: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ भारत में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं। इसी का एक शो इंदौर में आयोजित होने जा रहा है। आज (8 दिसंबर) शाम दिलजीत (Diljit Dosanjh Concert in Indore) का बाइपास स्थित C-21 एस्टेट ग्राउंड पर कंसर्ट होने वाला है।
इस वजह से पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है। इसके चलते भारी गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है। इसके साथ ही कई रूट डायवर्ट रहेंगे।
इंदौर में कॉन्सर्ट का जमकर विरोध
वहीं, दूसरी तरफ इंदौर में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert in Indore) के कंसर्ट का विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह 11.30 बजे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने नशे को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम को तत्काल रोकने की मांग की।
पूर्व मंत्री ने भी किया विरोध
पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और विधायक गोलू शुक्ला ने भी बजरंग दल की मांग को सही बताया है। उनका कहना है कि ऐसे आयोजन को अनुमति नहीं मिलना चाहिए।
56 दुकान पहुंचे दिलजीत
इसी बीच दिलजीत (Diljit Dosanjh Concert in Indore) रविवार की सुबह इंदौर की गलियों में घूमने निकले। इस दौरान वे शहर की मशहूर 56 दुकान पहुंचे। यहां दिलजीत ने पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया। इस दौरान फैंस का हुजूम लग गया। दिलजीत अपने फैंस भी मिले, यही नहीं उन्होंने साइकिल चला रही महिला को शो में आने का निमंत्रण भी दिया। दिलजीत का पोहा-जलेबी खाने का वीडियो भी सामने आया है, जिसे सिंगर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
Indore 🇮🇳
Tonight
DIL-LUMINATI TOUR
Year 24 🪷 pic.twitter.com/YfYA0JIgfA
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 8, 2024
इंदौर की गलियों में पोहा खाते दिखे Diljit Dosanjh
साइकिलिंग ग्रुप को दिए टिकट
दिलजीत (Diljit Dosanjh Concert in Indore) ने पलासिया चौराहा पर पहुंचकर साइकिलिंग करने वाले ग्रुप से भी मुलाकात की। उन्होंने इस ग्रुप को अपने शो के टिकट भी दिए।
इन रास्तों पड़ेगा असर
- दोपहर 12 बजे से पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक भारी गाड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा।
- रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से बाईं ओर मुड़कर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बाइपास पर जा सकेंगी।
- इंटरस्टेट बसें मूसाखेडी चौराहा और तीन इमली से पालदा रोड होते हुए हाईवे पर भेजी जाएंगी।
- वाइट चर्च की ओर से आने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया गया है। यह बसें स्कीम नंबर 140, अग्रवाल स्कूल चौराहा और बिचौली अंडरब्रिज होकर हाईवे पर पहुंच सकेंगी। इन बसों को रेडिसन की ओर रिंग रोड से जाने की अनुमति नहीं होगी।
- लवकुश चौराहा, बापट और स्कीम नंबर-136 से आने वाली भारी गाड़ियां देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल पॉइंट होते हुए बाइपास पर एंट्री कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगी।
- खंडवा-देवगुराडिया की ओर से आने वाली भारी गाड़ियां सीधे बाइपास से होकर सेंट्रल पॉइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट और लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगी।