/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/dilip.jpg)
मुंबई। (भाषा) मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उनकी पत्नी सायरा बानो ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । अभिनेता को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में मंगलवार को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण भर्ती कराया गया था । सायरा बानो ने पीटीआई भाषा को बताया, ''साहब अब बहुत बेहतर हैं । हम अब भी आईसीयू में हैं । उनकी स्थिति स्थिर है और आज बेहतर हैं ।''उन्होंने कुमार के प्रसंशकों और शुभेच्छुओं का उनके समर्थन के लिये धन्यवाद किया ।
Dilip Kumar's health is stable, still in ICU, says wife Saira Banu
Read @ANI Story | https://t.co/7h3FUlvVYypic.twitter.com/qiv84mVwqR— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2021
अस्पताल के एक सूत्र के अनुसार कुमार की सांस लेने की समस्या अब नियंत्रण में है । हालांकि, अभी वह एक दो दिन अस्पताल में ही रहेंगे ।'' इससे पहले भी जून में कुमार को इसी समस्या के कारण इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पांच दिन बाद उन्हें छुट्टी मिली थी । कुमार ने पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'मुगल इ आजाम' , देवदास, नया दौर एवं राम और श्याम शामिल है । बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार 1998 में किला ​फिल्म में दिखे थे ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें