Dilip Kumar: बॉलीवुड की फिल्मों की अपडेट के अलावा लीजेंडरी दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को लेकर बड़ी खबर मिली है कि, उनके पाली हिल स्थित बंगले को अब तोड़ा जाएगा। बंगले की जगह अब लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी और म्यूजियम बनेगा। जिसमें एक्टर के जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से और उनकी अनदेखी तस्वीरें डिस्प्ले की जाएंगी।
परिवार ने म्यूजियम की दी मंजूरी
आपको बताते चले, दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का बंगला पाली हिल्स के आधे एकड़ में फैला पॉश बंगलों में से एक है। इसे लेकर परिवार ने म्यूजियम बनाने की मंजूरी दी है इस जमीन पर 1.75 लाख स्क्वायर फीट के टोटल कंस्ट्रक्शन एरिया में 11 मंजिला रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी भी बनाई जाएगी।
बता दें, एक्टर ने लीजेंड की यादों को जीवंत करने के लिए ने रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है। वहीं पर 2027 तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। साथ ही रेजिडेंशियल टावर से करीब 900 करोड़ रुपए का रेवेन्यू किया है।
विवादों में रहा है लीजेंड का बंगला
आपको बताते चलें, यह पाली हिल वाले इस बंगले का पहले से विवादों से नाता रहा है। एक्टर के परिवार ने एक रियल एस्टेट फर्म पर जमीन से कागजों से छेड़-छाड़ कर जमीन को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करने के आरोप लगाए। कोर्ट में चले केस के बाद इस मामले में एक्टर के परिवार की जीत हुई और बंगला मिल गया।
ये भी पढ़ें
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
किचन से टमाटर लेकर भागा लंगूर, यूजर्स बोले टमाटर बेच कर खरीदेगा केला
Dilip Kumar, Dilip Kumar Pali hill, Dilip Kumar pali hill plot, Dilip Kumar saira banu bungalow, dilip kumar bungalow