Advertisment

Kanker News: खस्ताहाल सड़कें राहगीरों के लिए बनी मुसीबत, धूल उड़ने से आंखों में जलन, रोजाना 30 व्यक्ति पहुंच रहे अस्पताल

धमतरी से कांकेर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे स्थित नंदनमारा पुल एक ओर से झुक गया है। यह पुल बारिश में धंसकर गिरने की आशंका है।

author-image
Agnesh Parashar
Kanker News: खस्ताहाल सड़कें राहगीरों के लिए बनी मुसीबत, धूल उड़ने से आंखों में जलन, रोजाना 30 व्यक्ति पहुंच रहे अस्पताल

कांकेर। धमतरी से कांकेर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे स्थित नंदनमारा पुल एक ओर से झुक गया है। यह पुल बारिश में धंसकर गिरने की आशंका है।

Advertisment

सुरक्षा के लिहाज से कांकेर जिला प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है।

भारी वाहनों को किया गया डायवर्ट

भारी वाहनों को माकड़ी से डायवर्ट कर ग्राम बरदेवरी, कोकपुर, मालगांव, ठेलकबोड होते हुए बाईपास मार्ग से जगदलपुर की ओर भेजा जा रहा था।

साथ ही शहर के मेनरोड का भी निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते उसे खोद दिया गया है।

Advertisment

Nandanmara-Bridge

सड़कें खस्ताहाल

इससे अब शहर की तीनों ही सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं, यहां से गुजरने वाले वाहनों की वजह से प्रतिदिन धूल के गुबार उड़ रहे हैं।

जिससे पैदल चलने वालों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Kanker-News

लोगों को आंखों में जलन की समस्या

यहां से गुजरने वालों लोगों की आंखों में जलन की समस्या देखी जा रही है। साथ ही लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

Advertisment

लोगों ने कहा है कि प्रशासन को सड़क पर पानी की बौछार करनी चाहिए ताकि राहगीरों को आवाजाही में परेशानी न हो।

जिला अस्पताल पहुंच रहे लोग

आंख का चेकअप कराते मरीज। डॉ. मुक्ता जिला अस्पताल की नेत्र चिकित्सक डॉ. मुक्ता हालधर ने कहा कुछ दिनों से आंखों में परेशानी की ​शिकायत लेकर लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं।

धूल से बचने आंखों को सुरक्षित रखने चश्मा लगाकर निकलना चाहिए।

सर्दी-खांसी, सांस की बढ़ी शिकायतें

सर्दी-खांसी, सांस की शिकायत लेकर लेकर भी रोजाना औसतन 30 लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

Advertisment

जिला अस्पताल आंख का इलाज कराने पहुंची झुनियापारा की सुजल शर्मा ने कहा खराब सड़क के कारण शहर में भी काफी धूल उड़ रही है।

लोगों ने अपने घरों को ढका

सड़क के किनारे रहने वाले लोगों ने अपने घरों के बाहर धूल से बचाव के लिए लोगों ने पर्दा लगा लिया है तो कहीं पालिथीन लगा ली है।

लेकिन ये पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो रहें हैं क्योंकि यहां से बड़े वाहनों की आवाजाही भी दिनभर बनी रहती है।

बड़े वाहनों के आवागमन से बायपास रोड से ठेलकाबोड़-कोकपुर- बारदेवरी तक खराब हो चुकी सड़क से डामर की परत उखड़ गई है।

शहर की मेनरोड चल रहा काम

अलबेलारा से भीरावाही माकड़ी सड़क भी पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ग्राम गढ़पिछवाड़ी से ईच्छापुर-मर्दापोटी सड़क भी खराब है।

शहर की मेनरोड का चौड़ीकरण काम चल रहा है। सड़क को खोद दिया गया है। कांकेर। गाड़ियों के चलने से सड़कों पर इस प्रकार उड़ रहा धूल का गुबार

सड़क में धूल उड़ने की शिकायत

मौसम साफ होने के बाद धूप निकलने से खराब सड़क में धूल उड़ने की शिकायत बढ़ी है।

आंख में जलन, खुजली, पानी आने की शिकायत लेकर रोजाना 20 से 25 लोग जिला अस्पताल आंखों का इलाज कराने पहुंच रहे है।

ये भी पढ़ें:

IGNOU Admission 2023: अब 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है स्टूडेंट्स, इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की तारीख

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर अक्षरधाम का अमेरिका में हुआ उद्घाटन, जानें पूरी खबर

Delhi Weather Update: आज राजधानी में दिन के समय आसमान रहेगा साफ, जाने मौसम की अपडेट

NIA Raid: टेरर फंडिंग को लेकर बड़ा एक्शन, भोपाल के खानू गांव में NIA की रेड

PAK vs SL World Cup 2023: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने तोड़ा बाबर आजम के 3000 रन का रिकार्ड, बाबर को छोड़ा पीछे

कांकेर  न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, नंदनमारा पुल, कांकेर नेशनल हाईवे, कांकेर जिला अस्पताल, Kanker News, Chhattisgarh News, Nandanmara Bridge, Kanker National Highway, Kanker District Hospital,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज kanker news कांकेर न्यूज Kanker District Hospital Kanker National Highway Nandanmara Bridge कांकेर जिला अस्पताल कांकेर नेशनल हाईवे नंदनमारा पुल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें