Advertisment

Digvijaya Vs BJP: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को दिग्विजय ने बताया बेकसूर, BJP विधायक ने दी पाकिस्तान जाने की नसीहत

Madhya Pradesh Congress Leader Digvijaya Singh Umar Khalid Controversy; दिल्ली दंगों के आरोपी और जेएनयू (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सामने आए।

author-image
Wasif Khan
CA Result 2025: MP के मुकुंद आगीवाल बने CA टॉपर, हासिल की AIR-1, पिता की है स्टेशनरी दुकान

हाइलाइट्स

  • दिग्विजय बोले- उमर खालिद बेकसूर है

  • भाजपा विधायक ने दी पाकिस्तान जाने की नसीहत

  • सुप्रीम कोर्ट में आज उमर की जमानत पर सुनवाई

Advertisment

Digvijaya Singh Vs BJP: दिल्ली दंगों के आरोपी और जेएनयू (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सामने आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उमर खालिद को निर्दोष बताया और उसकी तत्काल रिहाई की मांग की।

दिग्विजय सिंह ने लिखा, “उमर खालिद बेकसूर है और उसके साथ बहुत अन्याय हो रहा है। खालिद एक पीएचडी स्कॉलर है और किसी भी मापदंड पर राष्ट्रद्रोही नहीं ठहराया जा सकता।”

दिग्विजय ने आग्रह किया कि उमर खालिद को जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए।

Advertisment

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1984960371975987372

आज उमर खालिद की जमानत पर सुनवाई

जानकारी के अनुसार, उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। दिल्ली दंगों के दौरान साजिश रचने के आरोप में उमर खालिद पिछले पांच साल से जेल में है। उसे 13 सितंबर 2020 को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर यूएपीए (UAPA) यानी गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। अब तक उसे नियमित जमानत नहीं मिल सकी है और मुकदमे की सुनवाई लंबित है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image उमर खालिद (फाइल फोटो)[/caption]

ये भी पढ़ें- Indore Road Collapse: शास्त्री ब्रिज पर सड़क धंसी, 5 फीट गहरा गड्‌ढा हुआ, ट्रैफिक डायवर्ड

Advertisment

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिया तीखा बयान

दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का व्यवहार और आचरण पाकिस्तानी और विदेशियों जैसा लगता है। शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जितनी जल्दी हो, वे पाकिस्तान जाकर वहीं डेरा डाल लें। विधायक ने कहा कि दिग्विजय सिंह को हमेशा उन्हीं लोगों की चिंता रहती है जो देश के खिलाफ काम करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि दिग्विजय को कभी हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों की चिंता क्यों नहीं होती।

[caption id="" align="alignnone" width="999"]publive-image भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा[/caption]

रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह कभी ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादियों के नाम के आगे ‘जी’ लगाते थे और अब उमर खालिद जैसे लोगों के लिए चिंता जता रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवादियों और देशविरोधी तत्वों के लिए सहानुभूति दिखाना ही दिग्विजय सिंह की राजनीति का असली चेहरा है। शर्मा ने कहा कि जिन दिग्विजय सिंह को भारत की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है, वे आज उसी न्याय प्रणाली के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो यही संदेह होता है कि दिग्विजय सिंह भले भारत में पैदा हुए हों, लेकिन उनका व्यवहार पूरी तरह विदेशी या पाकिस्तानी सोच से प्रेरित लगता है।

Advertisment

Bijli Bill Discount: CM मोहन यादव ने किया ऊर्जा समाधान योजना का शुभारंभ, बकायेदारों को सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट

भोपाल में सोमवार (03 नवंबर) को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग की पहल ‘ऊर्जा समाधान योजना 2025-26’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी (MP Power Management Company) के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि सरकार ने पुराने बकाए पर लगने वाले सरचार्ज को माफ करने का निर्णय लिया है। यह योजना प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं के आर्थिक बोझ को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि योजना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

congress leader national news digvijaya singh madhya pradesh politics umar khalid BJP MLA Delhi Riots Delhi Violence Rameshwar Sharma supreme court hearing Social Media Post UAPA Case Political Controversy Indian Judiciary Digvijaya Singh Vs BJP JNU student
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें