Jungle Satyagraha Screening: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह 13 जनवरी को भोपाल में फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ का प्रीमियर होस्ट करेंगे। उन्होंने एमपी के ऐतिहासिक आदिवासी आंदोलन को दिखाने वाली इस मूवी को देखने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को आमंत्रित किया है।
फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ को विधानसभा के मानसरोवर हॉल में दिखाया जाएगा। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों और मंत्रियों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
सीएम मोहन यादव को आमंत्रित किया
शनिवार (4 जनवरी) शाम को दिग्विजय सिंह सीएम मोहन यादव को आमंत्रित करने उनके आवास गए। उनकी टीम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मंत्रियों और विधायकों समेत अन्य भाजपा नेताओं को निमंत्रण भेजा है।
बैतूल के आदिवासियों पर आधारित है फिल्म
फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ बैतूल में 1930 के आदिवासी आंदोलन की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे सरदार गंजन सिंह कोरकू, सरदार विष्णु सिंह गोंड, ठाकुर मोहकम सिंह, रामजी कोरकू और जुगरू गोंड जैसे आदिवासी नेताओं ने जल, जंगल और जमीन के अपने अधिकारों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
13 जनवरी को फिल्म का प्रीमियर
बैतूल के स्थानीय कलाकारों ने फिल्म बनाई है। इसका प्रीमियर 13 जनवरी को होगा। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
गौवंश के लिए मिलेगा अनुदान
राज्य में पंजीकृत गौशाला में पशुओं को 20 रुपये प्रति दिन आहार अनुदान दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार गौ-संरक्षण और गौ संवर्धन के लिए काम कर रही है।
हमारा प्रत्यत्न है गौ वंश की देखभाल हो और उन्हें आहार मिले। साथ ही पशुपालकों की इनकम बढ़ें।
सीएम यादव ने बात पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को बोनस देने की योजना है। गौ वंश पालन से CNG बायोगैस संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
स्पा सेंटर पर रेड के बाद पुलिस प्रशासन सख्त, कमिश्नर ने दिए ये आदेश, अब करना होगा ये काम
रिश्वत बिना काम नहीं कर रहा था पटवारी, जमीन नामांतरण के लिए मांगी घूस, लोकायुक्त पुलिस ने सिखाया सबक