Advertisment

Digvijaya Singh Covid Positive: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Digvijaya Singh Covid Positive: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारीDigvijaya Singh Covid Positive: Former Chief Minister Digvijaya Singh Corona positive, tweeted information-nk

author-image
Bansal News
Digvijaya Singh Covid Positive: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि मुझे सर्दी जुकाम था। RT-PCR टेस्ट कराने पर COVID +ve आया है। जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुख़ार खाँसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। हमारी शुभकामनाएँ।

Advertisment

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1485634417259270144

प्रदेश में कोरोना अनकंट्रोल
मध्यप्रदेश में कोरोना अब बेकाबू होते दिख रहा है बीते प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10 हजार 585 नए केस आए हैं, वहीं 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इंदौर-भोपाल में 2 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, राजधानी भोपाल में 2128 मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं इंदौर में 2665 नए केस मिले हैं। ग्वालियर में 459, जबलपुर में 910 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 13% हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 69 हजार 893 है।

News state corona coronavirus corona case in MP omicron omicron news MP corona update Corona in Madhya Pradesh corona in Indore covid19 update bhopal-common-man-issues Corona and Omicron News kailash vijayvargiya corona infected
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें