Advertisment

DIGVIJAY VIRAL VIDEO:फिर छलका दिग्विजय का बड़बोलापन,पत्थरबाजी पर दिया बयान

बीजेपी के बड़े नेता ने निशाना साधते हुए कहा किजिहादियों को गरीब बता कर आप जिस दिशा में बहस को मोड़ना चाहते है वह सर्वविदित है

author-image
Gourav Sharma
DIGVIJAY VIRAL VIDEO:फिर छलका दिग्विजय का बड़बोलापन,पत्थरबाजी पर दिया बयान

BHOPAL:खरगोन दंगे को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्मंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। मंगलवार को उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा के लोग कुछ गरीब मुसलमान लड़कों को पैसा देकर खुद ही पत्थर फिंकवाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मेरे पास आ रही हैं, मैं इसे चेक करूंगा। इसे लेकर मेरे पास कोई फैक्ट्स नहीं आया है और न ही मैं आरोप लगा रहा हूं। सिर्फ जानकारी के लिए बता रहा हूं। इन शिकायतों की मैं जांच करवाऊंगा।DIGVIJAY VIRAL VIDEO

Advertisment

देखें वीडियो

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/04/6QeihG4i1AmE7gBm.mp4"][/video]

सारंग ने कहा अक्ल पर पड़ा पत्थर

वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि इसे कहते हैं, 'अक्ल पर पत्थर पड़ना'। हमेशा की तरह बिना सर—पैर का आरोप लगाकर दिग्विजय सिंह ने तुरंत ही एफआईआर के डर से आरोप वापस भी ले लिया। वाह राजा साहब.. जिनकी वंदना कर—करके आप इस पद तक पहुंचे हो उन्हें ही चंद रूपयों के लिए पत्थर फेंकने वाला आरोपी बता दिया।DIGVIJAY VIRAL VIDEO

publive-image

वहीं रामेश्वर शर्मा ने भी निशाना साधा

बीजेपी के बड़े नेता ने निशाना साधते हुए कहा कि जिहादियों को गरीब बता कर आप जिस दिशा में बहस को मोड़ना चाहते है वह सर्वविदित है । BMW कार से घूमने वाला कबाड़ी अंसार गरीब मुसलमान नही जिहादी है । जिहादियों को भटका हुआ और गरीब मुसलमान बता कर आप बहुत संरक्षण दे चुके, अब वह दिन लद गए । आंगे ट्वीट कर उन्होंने कहा मैं भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते दिग्विजय सिंह के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूँ साथ ही मुख्यमंत्री  से मांग करता हूँ की पुलिस को निर्देश दे की वह दिग्विजय से तथाकथित शिकायत कर्ता की जानकारी लेकर जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करे।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें