Advertisment

Digvijay Strike : दिग्विजय ने मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया,कमलनाथ भी हुए शामिल

Digvijay Strike : दिग्विजय ने मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया,कमलनाथ भी हुए शामिल Digvijay Strike: Digvijay staged a sit-in near the Chief Minister's residence, Kamal Nath also joined

author-image
Bansal News
Digvijay Strike : दिग्विजय ने मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया,कमलनाथ भी हुए शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में टेम और सुथालिया सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की समस्याओं को उजागर करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास के पास धरना दिया। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री से अचानक मुलाकात हुई । इसके बाद कमलनाथ, सिंह के साथ धरने में कुछ देर तक शामिल हुए। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ की मुख्यमंत्री चौहान के साथ शिष्टाचार मुलाकात थी, कमलनाथ छिंदवाड़ा से भोपाल आए थे जबकि चौहान देवास जिले के चिड़ावद गांव जा रहे थे। पुलिस ने श्यामला हिल्स इलाके में चौहान के आवास की ओर जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर दी तो कांग्रेस नेता सिंह और उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया और रघुपति राघव राजाराम गाते हुए प्रदर्शन किया।

Advertisment

पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिए समय मांगा था

इससे पहले, जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि चौहान ने सिंह को 23 जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजे बैठक के लिए समय दिया है और यह संदेश शुक्रवार को 11 बजे से पहले दे दिया गया था। हालांकि इसके बावजूद सिंह और उनके समर्थकों ने राजगढ़, भोपाल और विदिशा जिलों में टेम और सुथालिया सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर धरना दिया। गौरतलब है कि सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिए समय मांगा था अन्यथा 20 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री आवास के पास धरना देने की चेतावनी दी थी। चौहान ने सिंह को मिलने के लिए पहले 21 जनवरी सुबह 11.15 का समय दिया था लेकिन बाद में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की व्यस्तता का हवाला देते हुए 21 जनवरी की मुलाकात का समय रद्द कर दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके सिंह ने कहा कि बांध प्रभावित लोगों की समस्याओं पर चर्चा के लिए वह चौहान को कई पत्र लिख चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया है।

farmers Digvijay Singh digvijay singh latest news Shivraj Singh Chouhan मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह CM Shivraj Singh Chouhan Residence Digvijay Singh Hindi News Digvijay Singh On CM Digvijay Singh Protest Digvijay Singh Strike Digvijay Singh Support Farmers Farmers Affected By Drowning दिग्विजय सिंह देंगे धरना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें