Advertisment

Digvijay vs Kamal Nath: अब कमलनाथ ने लिखा- सिंधिया को लगता था सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं, इसलिए हमारी सरकार गिराई

Digvijay vs Kamal Nath: अब कमलनाथ ने लिखा- सिंधिया को लगता था सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं, इसलिए हमारी सरकार गिराई Digvijay Singh vs Kamal Nath statement controversy Jyotiraditya Scindia congress government fall hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Digvijay vs Kamal Nath

Digvijay vs Kamal Nath

Digvijay vs Kamal Nath: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कांग्रेस सरकार गिराने के बयान पर एक दिन बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर पोस्ट किया है। जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा- यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिराई। अब दो कांग्रेसी दिग्गजों के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है।

Advertisment

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1959636462976295290

 दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया

पहले यह जान लेते हैं कि पूर्व सीएम और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने क्या कहा ? एक चैनल से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा, इस बात का दुख है कि हमें जिन पर पूरा भरोसा था, उन लोगों ने धोखा दे दिया।

आइडियोलॉजिकल क्लैश नहीं था। ये क्लैश ऑफ पर्सनालिटी हो गया।

उन्होंने कहा, अगर कमलनाथ ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़ी मांगें मान लेते तो शायद यह नौबत नहीं आती।

[caption id="attachment_883014" align="alignnone" width="895"]publive-image पूर्व सीएम और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह।[/caption]

Advertisment

पूर्व सीएम से बताई डिनर मीटिंग की कहानी

क्या दिग्विजय और सिंधिया की लड़ाई से कांग्रेस सरकार गिरी ? इस पर दिग्विजय ने पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ी और दिग्विजय सिंह ने एक इंडस्ट्रियलिस्ट के घर सिंधिया और कमलनाथ के डिनर की कहानी बताई।

दिग्विजय ने कहा कि ये प्रचारित किया गया कि मेरी और सिंधिया की लड़ाई की वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई... लेकिन सच्चाई ये नहीं है।

मैंने कमलनाथ को चेताया था कि ऐसी घटना हो सकती है। दिग्विजय ने कहा कि मेरा दुर्भाग्य है कि शायद मेरी कुंडली में यह है कि मुझ पर हमेशा वह आरोप लगेगा जिसमें मैं दोषी नहीं हूं।

Advertisment

दिग्विजय बोले- मैंने तो आगाह किया था

दिग्विजय ने कहा कि मैं एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट के यहां गया। उनके कमलनाथ और सिंधिया दोनों से उनके अच्छे संबंध हैं।

मैंने उनसे कहा, देखिए इन दोनों की लड़ाई में हमारी सरकार गिर जाएगी। आप जरा संभालिए, क्योंकि आपके दोनों से अच्छे संबंध हैं।

दिग्विजय ने बताया कि उनके घर हम लोगों का डिनर रखा गया और मैं भी उसमें शामिल हुआ। मैंने बहुत कोशिश की कि ये मामला निपट जाए।

Advertisment

वहां पर सभी मुद्दों को लेकर एक लिस्ट तैयार हुई, लेकिन उसका पालन नहीं हो पाया। ये बात सच है कि तमाम प्रयासों के बावजूद कमलनाथ सरकार नहीं बच पाई।

दिग्विजय ने कहा, मेरा ना माधवराव सिंधिया से कोई विवाद था, ना ज्योतिरादित्य से कोई विवाद था।

दिग्विजय डिनर मीटिंग के बारे में बताया कि वहां छोटी-मोटी बातें हुईं थी। ये तय हुआ था कि ग्वालियर-चंबल संभाग में जैसा हम दोनों कहेंगे, वैसा कर देंगे।

हम दोनों ने दूसरे दिन विशलिस्ट बनाकर दे दी, मैंने भी साइन किए, पर विशलिस्ट का पालन नहीं हुआ।

[caption id="attachment_883015" align="alignnone" width="867"]publive-image पूर्व सीएम कमलनाथ।[/caption]

ये भी पढ़ें:  MP Traffic Diversion: 25-26 अगस्त की रात बंद रहेगा NH-52, रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग के चलते बदल गया रास्ता, जानें नया रूट

कमलनाथ ने कहा- सिंधिया को लगता था सरकार दिग्विजय चला रहे

अब जानते हैं दिग्विजय के बयान पर कमलनाथ क्या बोले ? पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है।

मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं, लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं।

इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिराई।

Indore Businessman Murder: चिराग जैन को मारने घर से चाकू लेकर निकला था विवेक, पत्नी से कहा था-मॉर्निंग वॉक पर जा रहा हूं

Indore Businessman Murder Update

Indore Businessman Murder Update: इंदौर में शनिवार, 23 अगस्त की सुबह कारोबारी चिराग जैन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर करने के लिए चिराग का बिजनेस पार्टनर विवेक जैन अपने घर से ही चाकू लेकर आया था। विवेक ही पत्नी शिल्पा ने बताया कि वे घर से सिर्फ य कहकर निकले थे कि मॉर्निंग वॉक पर जा रहा हूं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP Politics News Kamal Nath Latest News Digvijay vs Kamal Nath Kamal Nath on Scindia Digvijay Singh Congress Govt Jyotiraditya Scindia Anger Madhya Pradesh Congress Collapse
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें