Advertisment

रामदेव के खिलाफ TT नगर थाने पहुंचे Ex CM दिग्विजयसिंह: बोले- गुलाब शरबत को बताया जिहादी, IT Act में दर्ज हो FIR

Digvijay Singh Baba Ramdev Sharbat Jihad Controversy रामदेव बाबा के खिलाफ 15 अप्रैल, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह भोपाल के टीटी नगर थाना पहुंचे।

author-image
sanjay warude
Digvijay Singh Vs Baba Ramdev (1)

भोपाल टीटी नगर थाने में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रामदेव बाबा की शिकायत की।

हाइलाइट्स

  • रामदेव बाबा ने गुलाब शरबत को लेकर दिया था बयान
  • पूर्व सीएम रामदेव बाबा पर कार्रवाई के लिए आगे आए
  • भोपाल टीटी नगर थाने में दिया कार्रवाई का आवेदन
Advertisment

Digvijay Singh Baba Ramdev Sharbat Jihad Controversy: रामदेव बाबा (Baba Ramdev) के खिलाफ 15 अप्रैल, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह (Ex CM Digvijay Singh) भोपाल (Bhopal) के टीटी नगर थाना (TT nagar) पहुंचे। यहां पुलिस को आवेदन देकर उन्होंने रामदेव पर आईटी एक्ट (IT Act) में एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की हैं। उनका आरोप हैं कि रामदेव गुलाब शरबत को जिहादी, साम्प्रदायिक बता रहे हैं। ये शरबत को लेकर हिंदू-मुस्लमान (Hindu-Muslim) कर रहे हैं।

गुलाब शरबत को जिहाद कह रहे हैं बाबा

भोपाल टीटी नगर थाने में दिए आवेदन में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने लिखा है ​कि रामदेव अपना सरबत बेचने के लिए दूसरे शरबत को लेकर हिंदू मुस्लिम (Hindu-Muslim) कर रहे हैं। गुलाब शरबत को जिहाद शरबत कह रहे हैं। सांप्रदायिक (Communal)  शरबत बता रहे हैं। ऐसे में रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस (Hurt religious sentiments) पहुंचाने का मामला दर्ज होना चाहिए।

बाबा के प्रोडक्ट सेना और नेपाल में रिजेक्ट

राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह का आरोप हैं कि रामदेव कहते हैं कोई मुसलमान (Muslim) की दुकान से सामान नहीं खरीदे। वो कहते हैं कि गुलाब शरबत (Rose syrup) मत खरीदो, इसके पैसे से मस्जिद और मदरसे (Mosque and Madrasa) बनते हैं। रामदेव पूरी तरह से व्यापारी बाबा (Trader baba) है। उनके प्रोडक्ट (Product) को सेना (Army) और नेपाल (Nepal) ने भी रिजेक्ट (Reject) कर दिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_796246" align="alignnone" width="651"]Ramdev Baba बाबा रामदेव ने अपने शरबत का वीडियो से प्रचार किया था।[/caption]

प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने ले रहे धर्म का सहारा

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाया हैं कि वे अपने प्रोडक्ट्स (Products) की बिक्री बढ़ाने (Increase sales) के लिए धर्म (Religion) और नफरत (hatred) का सहारा ले रहे हैं, जिससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है।

BJP-RSS के एजेंडे को रामदेव आगे बढ़ा रहे

BJP और RSS धर्म का इस्तेमाल कर समाज में नफरत फैला रहे हैं। रामदेव जैसे लोग उनके इस एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। वो धर्म, स्वदेशी (Swadeshi) और राष्ट्रवाद (Nationalism) के नाम पर नफरत फैलाकर अपने प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Baba Ramdev Controversy: बाबा रामदेव की नसीहत, ये शरबत पियो, क्योंकि वो पिओगे तो मदरसे-मस्जिद बनेंगी !!

उनका शरबत जिहादी और इनका अचार्यकुलम

बाबा रामदेव द्वारा X पर डाले गए एक वीडियो (Video) का ज़िक्र करते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि रामदेव ने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया। जबकि वे अपनी कंपनी के शरबत पीने से गुरुकुल (Gurukul) और आचार्यकुलम (Acharyakulam) बनाने की बात कहते हैं।

बाबा का ये बयान नफरत फैलाने वाला

दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बयान न केवल आपत्तिजनक (Objectionable) है, बल्कि देश के संविधान (Constitution) और कानून के खिलाफ भी है। यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और समाज में नफरत फैलाने वाला है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: BJP का अध्यक्ष मुसलमान क्यों नहीं बनाते… PM Modi के बयान पर Digvijaya Singh का पलटवार.?

hindi news Baba Ramdev ex cm digvijay singh Digvijay Singh Vs Baba Ramdev Ramdev Sharbat Jihad Bhopal IT Act Fir Digvijay Singh Baba Ramdev Sharbat Jihad Controversy Ramdev Baba vs Digvijay Singh Patanjali juice Mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें