Digvijay Singh Statement Controversy: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर जमकर सियासत हो रही है। मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें दिग्विजय सिंह बाबरी मस्जिद के गिरने के बाद हुए दंगे के बारे में बात कर रहे थे।
1 मिनट 12 सेकेंड के वीडियो में पूर्व सीएम कह रहे हैं- ऐसे अनेक मेरे पास उदाहरण हैं, जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई थी उस समय मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष था, भोपाल शहर में 1947 में भी दंगा नहीं हुआ लेकिन, बाबरी मस्जिद गिरने पर दंगा हुआ। लगभग दो हफ्ते तक मैंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में रात बिताई। मैं घर नहीं जाता था। लेकिन हमने दंगा फसाद होने में पूरी कोशिश की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबरी मस्जिद के मामले में कहा कि भोपाल में एक काजी कैम्प है, जहां सलामत सिद्दीकी नाम के पार्षद ने उन्हें बताया कि रात के समय पुलिस की वर्दी में कुछ लोग उनके घर आए थे।
यह भी बोले दिग्विजय सिंह
बुधवार को शाजापुर में नेशनल हेराल्ड मामले पर हुए प्रदर्शन में शामिल होने आए दिग्विजय सिंह ने चोबदारवाड़ी में मुस्लिम समुदाय के एक सम्मेलन में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस मामले दर्ज नहीं करती, जबकि झूठी शिकायतें आसानी से दर्ज हो जाती हैं। जब लोगों पर अत्याचार बढ़ता है, तो गुस्से के चलते विवाद पैदा होता है।”
दिग्विजय ने आगे कहा, “दंगों में गरीबों के बच्चे शामिल होते हैं, बड़े नेताओं के बच्चे नहीं। पुलिस की लाठियां चलती हैं, गोलीबारी होती है, और अंत में गरीब के बच्चे मारे जाते हैं।”
कांग्रेस ने देश में दंगे भड़काने का काम किया
इस वीडियो को शेयर करते हुए खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “दिग्विजय सिंह ने खुद माना है कि बाबरी मस्जिद कांड के बाद उन्होंने दंगे कराए। वह खुद कह रहे हैं कि बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया और इसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए दंगे भड़काए।”
सारंग ने आगे कहा, “यह बयान यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस ने इस देश में दंगे भड़काने का काम किया है। दिग्विजय सिंह ने खुद स्वीकार किया है कि दंगे उन्होंने ही कराए थे।”
दिग्विजय ने कहा- बयान को गलत तरीके से पेश किया गया
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और बीजेपी इसे भ्रामक तरीके से प्रचारित कर रही है। उन्होंने बताया, “मैंने कहा था कि जब प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव था, तब मैंने 15 दिन कांग्रेस के पीसीसी दफ्तर में रहकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच समन्वय बनाने की कोशिश की थी ताकि दंगा-फसाद न हो सके।”
दिग्विजय ने बाबरी मस्जिद के गिरने पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अगर आप किसी धार्मिक स्थल को बलात गिराते हैं, तो लोग क्या सोचेंगे? मैंने बस सच कहा।”
MP CG Income Tax Transfers: आयकर विभाग में थोकबंद तबादले, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ कैडर के 25 अफसर बदले, देखें लिस्ट
MP CG Income Tax Transfers: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 17 अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा, वित्त विभाग द्वारा सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) में किए गए स्थानांतरण के बाद एमपी-सीजी में 8 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में प्रिंसिपल, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स, प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकम टैक्स और चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स स्तर के अधिकारी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…