Advertisment

सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार: बोले-वो अभी बच्चे हैं, माधवराव महाराज को मैं ही कांग्रेस में लाया था

Digvijay singh Scindia Controversy: सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार: बोले-वो अभी बच्चे हैं, माधवराव महाराज को मैं ही कांग्रेस में लाया था।

author-image
Rohit Sahu
सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार: बोले-वो अभी बच्चे हैं, माधवराव महाराज को मैं ही कांग्रेस में लाया था

Digvijay singh Scindia Controversy: मध्यप्रदेश के चर्चित परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार पलटवार हो रहे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह जी की जिंदगी मुझे और मेरे पिता को टारगेट करने में निकल गई। इसी बयान पर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को बच्चा बताया।

Advertisment

दिग्विजय सिंह जी की जिंदगी निकल मेरे पिता को टारगेट करने में

दरअसल दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने गोविंद सिंह राजपूत को ट्रांसपोर्ट मंत्री बनाने के लिए दबाव बनाया था। जिसपर सिंधिया ने जवाब दिया कि दिग्विजय सिंह मुझे कब नहीं टारगेट करते? यह तो कोई नई बात नहीं है। उनकी पूरी जिंदगी मुझे और मेरे पिताजी को टारगेट करते हुए ही बीती है।

मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया और आज भी जब उनसे मिलता हूं तो उन्हें प्रणाम ही करता हूं। हर किसी की विचारधारा अलग होती है, और वह उसी आधार पर अपनी लाइन खींचे। मेरी विचारधारा जनता की सेवा करने की है, और वही मेरा लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें: एमपी में राजस्व से जुड़े कामकाज 3 दिन ठप: छुट्टी पर गए तहसीलदार-नायब तहसीलदार, मंत्री करण सिंह वर्मा के बयान पर विरोध

Advertisment
'मैं ही माधवराव महराज को कांग्रेस में लाया था'

अब दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं और अर्जुन सिंह ने ही 1979-80 में माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाया था और संजय गांधी तथा इंदिरा गांधी से मिलवाया था। माधवराव महाराज के समय उन्हें जो सम्मान मिला, जैसे कि केंद्र में मंत्री और पार्टी में महामंत्री बने, वह सब कांग्रेस ने दिया। उनका कभी भी मुझसे कोई विवाद नहीं था क्योंकि उन्हें कांग्रेस में लाने का श्रेय मुझे है। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया युवा हैं। यह प्रतिक्रिया दिग्विजय सिंह ने पत्रिका के सवाल पर दी।

यह भी पढ़ें: MP BJP जिलाध्यक्ष: दो नामों का ऐलान, कब घोषित होंगे बचे हुए नाम? VD Sharma ने बता दिया!

mp politics Digvijay Singh Jyotiraditya Scindia Digvijay singh Scindia Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें