Advertisment

Digvijay Singh: कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर सक्रिय हुए दिग्गी ! चुनाव के लिए लिया नामांकन पत्र

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र लिया और कहा कि वह संभवतः शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

author-image
Bansal News
Digvijay Singh: कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर सक्रिय हुए दिग्गी !  चुनाव के लिए लिया नामांकन पत्र

नई दिल्ली। Digvijay Singh:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र लिया और कहा कि वह संभवतः शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद सिंह ने कहा, 'नामांकन पत्र लेने आया हूं। संभवतः कल भरूंगा।' उन्होंने 10 नामांकन फॉर्म लिए।

Advertisment

जानें क्या बोले दिग्गी राजा

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पार्टी नेतृत्व की तरफ से यह कदम उठा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने लिए खुद जिम्मेदार हूं।’’ इस सवाल पर क्या कि वह अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहेंगे तो उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र वापस लिए जाने तक प्रतीक्षा करिये। यह पूछे जाने कि क्या वह यह सब संदेश देने के लिए कर रहे हैं तो सिंह ने कहा, ‘‘आप लोग मुझे गंभीरता से क्यों नहीं लेते?’’ सिंह ऐसे समय नामांकन पत्र भरने की तैयारी कर रहे हैं जब राजस्थान संकट के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने की संभावना पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

17 अक्टूबर को होना है मतदान

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे। पार्टी नेता शशि थरूर ने भी कहा है कि वह कल दोपहर पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Digvijay Singh digvijay singh congress digvijay singh latest news digvijay singh news digvijay singh news today digvijaya singh Congress leader Digvijay Singh digvijay singh interview digvijay singh pariyar digvijay singh (politician) bhopal digvijay singh news digvijay singh congress president election digvijay singh on rss digvijay singh today news digvijay singh nomination digvijay singh vs shashi tharoor digvijay singh congress president
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें