नई दिल्ली। Digvijay Singh Nomination कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बुधवार रात केरल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
30 सितंबर तक नामांकन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल भी केरल से दिल्ली आने वाली उसी उड़ान में थे, जिसमें सिंह सवार हुए। सिंह और वेणुगोपाल पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग ले रहे थे। यह यात्रा इस समय केरल में है।सूत्रों ने बताया कि सिंह रात में अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और संभवत: बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है।