/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Digvijaya-Singh.jpg)
भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव को लेका कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पार्टी के नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी दी जा रही है। वहीं एक बार फिर पार्टी ने पूर्व सीएम पर भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है।
[caption id="attachment_130704" align="alignnone" width="859"]
digvijay singh[/caption]
कांग्रेस की कलह को दूर करेंगे दिग्विजय
पूर्व सीएम को बड़ी जिम्मेदारी दी है। दिग्विजय सिंह Digvijay Singh को कांग्रेस की कलह को दूर करने की जिम्मेदारी मिली है। दिग्विजय सिंह अब तुलसी के पौधे देकर कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवा रहे है। आप को बता दें कि 2018 में कलह को लेकर संगत में पंगत कार्यक्रम किया था।
[caption id="attachment_97170" align="alignnone" width="925"]
digvijay singh mp news[/caption]
कार्यक्रम के जरिए किया था दूर
दिग्विजय सिंह अब तुलसी के पौधे के साथ कार्यकर्ताओं से शपथ साथ देने की दिलवा रहे। बीना में शपथ दिलवा चुके है। अब 20 अप्रैल को कमलनाथ बीना जाएंगे। खासकर उन सीटों पर पहले जानें का प्लान जहां से कांग्रेस हारती रही हैं।
दिग्विजय सिंह आ रहे
20 अप्रैल काे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीना में आममसभा काे संबाेधित करेंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आ रहे हैं। वे खुरई, सुरखी और रहली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस काे मजबूत करने मंडलम व सेक्टर स्तर की बैठकें लेंगे।
20 दिन में दूसरी बार आ रहे पीसीसी चीफ
कमलनाथ का इन दिनों नर्मदाचंल में सक्रिय है। कमलनाथ 22 अप्रैल को जिले की सिवनी-मालवा विधानसभा में आएंगे। वे 20 दिन में दूसरी बार जिले में आ रहे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें