हाइलाइट्स
-
राजगढ़ प्रशासन ने SLU को वापस चुनाव आयोग को सौंपे
-
दिग्विजय सिंह को राजगढ़ चुनाव में गड़बड़ी की आशंका
-
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका
Digvijay Singh in Supreme Court: चुनाव संपन्न होने के बाद गड़बड़ी की आशंका को लेकर राजगढ़ प्रत्याशी दिग्विजय सिंह सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं।
उन्होंने सिंबल लोडिंग यूनिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिग्विजय सिंह का आरोप है कि राजगढ़ प्रशासन ने SLU को वापस चुनाव आयोग को सौंपा है।
गुना की यूनिट स्ट्रांग रूम में रखी
दिग्विजय सिंह का आरोप है कि गुना में SLU स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी हुई है, लेकिन राजगढ़ में नहीं।
इससे चुनाव में गड़बड़ी का आशंका है। इसे लेकर दिग्विजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका (Digvijay Singh in Supreme Court) दायर की है।
सुप्रीम कोर्ट का ये था आदेश
23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश विस्तृत रूप से जारी किया था कि EVM मशीनों के सिंबल लोडिंग यूनिट (SLU) कमिश्निंग के बाद उनको भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL या इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ECIL को लौटाया नहीं जाना चाहिए। उसे कलेक्टर की हिफाजत में अंडर लॉकिंग कर स्टोर किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Madhavi Raje Scindia: शादी से पहले माधवी राजे से मिलना चाहते थे महाराज, राजमाता का नेपाल से था खास नाता
चुनाव आयोग ने ये दिए थे निर्देश
एक मई को चुनाव आयोग ने सर्कुलर जारी कर सभी राज्यों को निर्देश दिए थे।
निर्देश में कहा गया था SLU को चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर 45 दिनों तक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाए।
17 मई को हो सकती है सुनवाई
दिग्विजय सिंह ने मामले में को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। जिस पर 17 मई को सुनवाई हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिग्विजय: गुना में सिंबल लोडिंग यूनिट स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तो राजगढ़ में क्यों नहीं#DigvijayaSingh #MPNews #SupremeCourt @digvijaya_28 @INCMP @BJP4MP @INCIndia
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/KcychiALSV pic.twitter.com/2AaGqBtsyJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 16, 2024
फिलहाल इस मामले में राजगढ़ प्रशासन की ओर से कोई पक्ष सामने नहीं आया है।
दिग्विजय सिंह ने ये कहा
दिग्विजय ने कहा कि हमारी हमेशा चुनाव आयोग से शिकायत रही है कि सिंबल लोडिंग यूनिट में सॉफ्टवेयर क्या डाला जाता है?
इस पर हमें शक है। इसको लेकर चुनाव आयोग भी जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।
ये भी पढ़ें: New CM House: अब इस नए सीएम हाउस में रहेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, जानें क्यों तलाशा गया नया आवास?