Advertisment

MP NEWS पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय बोले- सावरकर ने अपनी किताब में लिखा हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं

Digvijay Singh पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है। गाय ऐसा पशु है, जो खुद के मल में लोट लेती है,

author-image
Bansal News
Digvijay Singh Statement:दिग्विजय ने BJP के इस नेता से कहा, कोर्ट में देना होगा जवाब,सियासत गरमाई

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है। गाय ऐसा पशु है, जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हमारी माता हो सकती है। उसके गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1474700872030457857

दिग्विजय ने सावरकर की किताब का हवाला देते हुए आगे कहा कि यह देश विविधताओं का देश है। यहां ऐसे भी हिंदू हैं, जो गोमांस खाते हैं और कहते हैं कि कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाए और अधिकांश हिंदू गोहत्या के खिलाफ हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/rameshvar-sharma.mp4"][/video]

दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी के बाद रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उनकी पुरानी आदत है, हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने की। वे बिना किसी मजबूत आधार के किसी बड़ी हस्ती या महापुरुषों के नाम पर गलत टिप्पणी करते रहते हैं।

Advertisment
Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Digvijay Singh Savarkar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें