Advertisment

Ghulam Nabi Azad Statement: पूर्व सीएम बोले, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए

Ghulam Nabi Azad Statement, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Ghulam Nabi Azad Statement) ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पर हमला बोला

author-image
Bansal News
Ghulam Nabi Azad Statement: पूर्व सीएम बोले, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Ghulam Nabi Azad Statement) ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने कहा कि गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए।

Advertisment

[caption id="attachment_97170" align="alignnone" width="1221"]digvijay singh mp news digvijay singh mp news[/caption]

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1643516564627689473

मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते
40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया, अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे!

कमियां सभी राजनीतिक पार्टियों में होती हैं

उधर DAP प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि कुछ कमियां सभी राजनीतिक पार्टियों में होती हैं, कांग्रेस में भी कुछ कमियां रही हैं। मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे, आगे बढ़े और एक राष्ट्रीय पार्टी की भूमिका निभाए। हम 24 घंटे नींद से उठकर मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते।

Advertisment

publive-image

विधानसभाओं को तोड़फोड़ करने का सिलसिला बंद करना होगा
विदेश नीति में दुनिया विफल हो गई परन्तु भारत सफल हुआ है,कुछ चीजों में भाजपा को सुधार करना होगा नहीं तो उनका भी कांग्रेस जैसा हाल हो सकता है। विधानसभाओं को तोड़फोड़ करने का सिलसिला बंद करना होगा:

समस्याओं पर बात करने से इनकर कर दिया
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का मानना है कि कांग्रेस अब भी ‘रिमोट कंट्रोल’ से संचालित की जा रही है और साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘अनुभवहीन चापलूसों की नयी मंडली’’ इसका कामकाज संभाल रही है। कांग्रेस के पूर्व नेता ने अपनी पुस्तक ‘आजाद--ऐन ऑटोबायोग्राफी’ के विमोचन से पहले, अपने पूर्व साथी नेताओं के साथ रही समस्याओं पर बात करने से इनकर कर दिया।

publive-image

पिछले साल पार्टी छोड़ दी थी
आजाद ने पिछले साल पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अतीत में जितना जाता हूं, उतनी ही कड़वाहट सामने आती है और पार्टी से बाहर निकलने के बाद से मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता।

Advertisment

राजनीतिक मतभेद हैं
पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता रह चुके आजाद ने कहा कि वह जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी का काफी सम्मान करते हैं, लेकिन स्वीकार किया कि राहुल गांधी के साथ उनके राजनीतिक मतभेद हैं।

राहुल गांधी एक खराब व्यक्ति हैं
डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) प्रमुख आजाद ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति के तौर पर, मैं यह नहीं कह रहा कि राहुल गांधी एक खराब व्यक्ति हैं। व्यक्ति के तौर पर वह एक अच्छे इंसान हैं। हमारे कुछ राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन वे राजनीतिक मुद्दे हैं, जो मेरे कांग्रेस में रहने के समय उनके साथ थे।

 परिस्थितयों से कैसे बाहर निकलना है।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि अब मैं कांग्रेस में नहीं हूं, इसलिए उनके लिए सही और गलत क्या है उस बारे में कहने का मुझे कोई अधिकार नहीं है।’’ आजाद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं सिर्फ उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनके राजनीतिक रूप से सफल होने की कामना कर सकता हूं। आगे कैसे बढ़ना है यह उन पर निर्भर करता है। वह एक अच्छे तैराक हैं और वह जानते हैं कि विषम परिस्थितयों से कैसे बाहर निकलना है।

Advertisment

जहाज डूबा सकता है
राजनीति, मुश्किल हालात से गुजरने की एक कला है। यहां तक कि अच्छे से अच्छे कैप्टन के पास भी यदि अनुभव नहीं है...तो वह पूरा जहाज डूबा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि भले ही अभी राहुल गांधी के पास कोई पद नहीं हो, लेकिन हर कोई जानता है कि वह जहाज (कांग्रेस) के कैप्टन हैं।

फैसले कौन ले रहा है
उन्होंने कहा, ‘‘...प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि पार्टी में फैसले कौन ले रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि कल (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) जी बेंगलुरु में सीडब्ल्यूसी(कांग्रेस कार्य समिति) की बैठक करना चाहेंगे, तो कोई नहीं जाएगा...इसलिए मैं सिर्फ यह कामना करता हूं कि राहुल गांधी जहाज(पार्टी) का परिचालन करें।’’

संगठन को मजबूत करने की सलाह क्यों देते
अपनी पुस्तक में उन्होंने ऐसे कई दृष्टांतों को रेखांकित किया है, जिनमें राहुल के साथ उनके मतभेद रहे थे, विशेष रूप से अगस्त 2020 में कांग्रेस के 23 नेताओं द्वारा पार्टी की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखे जाने के बाद। आजाद ने कहा, ‘‘मुझे अब भी हैरानगी होती है कि यदि हम भाजपा समर्थक होते, तो हम संगठन को मजबूत करने की सलाह क्यों देते।’’

नई मंडली को भी बढ़ावा दिया
उन्होंने कहा, ‘‘संगठन (कांग्रेस) को मजबूत करने के लिए एक पत्र लिखने की मुझे भारी कीमत चुकानी पड़ी।’’ उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व ने कांग्रेस के सलाहकारी तंत्र को न केवल पूरी तरह से नष्ट करने में भूमिका अदा की बल्कि इसने पार्टी का कामकाज संभालने के लिए अनुभवहीन चापलूसों की एक नई मंडली को भी बढ़ावा दिया।

Digvijay Singh digvijay singh news MP Digvijay Singh ghulam nabi azad news digvijay singh attack on ghulam nabi azad news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें