Advertisment

Digvijay Singh Arrested:राजभवन के पास पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Digvijay Singh Arrested:राजभवन के पास पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तारDigvijay Singh Arrested: Police arrested former Chief Minister Digvijay Singh, former minister Sajjan Singh near Raj Bhavan

author-image
Bansal News
Digvijay Singh Arrested:राजभवन के पास पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। देवास के नेमावर में आदिवासी परिवार का नरसंहार मामला 6 महीने बाद फिर सुलग रहा है। परिवार की जिंदा बची इकलौती बेटी भारती कास्डे आरोपियों को सजा दिलाने के लिए खुद सिर पर कफन बांधकर न्याय यात्रा लेकर निकल पड़ी हैं। नेमावर से 1 जनवरी से शुरू हुई यात्रा 11 दिन बाद को भोपाल पहुंची। न्याय यात्रा खरगोन विधायक रवि जोशी के बंगले से पांच कदम ही आगे बढ़ी, तभी पुलिस ने रोक लिया। पुलिस भारती को गाड़ी से राजभवन ले गई है। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भारती से मिलने पहुंचे। कांतिलाल भूरिया भी पहुंचे। उधर राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है संवैधानिक पद पर बैठे प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई के लिए जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कांग्रेस नेतृत्व द्वारा किया गया है। यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। नेमावर में जिस प्रकार की घटना हुई,बेहद गंभीर घटना है। उसमें सरकार ने प्रभावी कार्रवाई की है।कोई नहीं बचा है, सब जेल चले गए हैं। सीबीआई इंक्वायरी मुख्यमंत्री जी ने डिक्लेअर की है। उसके बाद भी नौटंकी करते हुए दिग्विजय सिंह इस प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने के लिए सज्जन सिंह जैसे को लेकर राजभवन जाते हैं।राजभवन के सामने भीड़ के साथ यह कहते हैं कि ट्रायबल राज्यपाल उनकी सहायता नहीं कर सकते हैं, तो राज्यपाल के लिए किन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है ऐसी जिंदगी से मौत भली। एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए राज्यपाल के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना,कोरोना के डर कारण राज्यपाल बाहर नहीं निकल रहे।यह कोई सामान्य घटना नहीं है। इस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए,पूरा मध्य प्रदेश आक्रोशित है।

https://twitter.com/vdsharmabjp/status/1480851525471989763

Congress hindi news arrested police bhopal bjp cbi bhopal news latest news in hindi MadhyaPradesh Digvijay Singh digvijay singh latest news digvijay singh news digvijaya singh digvijaya singh (politician) shivraj singh chauhan Dewas Congress leader Digvijay Singh murder case Nemawar Hatyakand digvijay singh interview digvijay singh tweet aadiwasi digvijay singh (politician) digvijay singh air strike digvijay singh arrested digvijay singh arrested by police in bangalore digvijay singh arrested in bangalore digvijay singh latest interview digvijay singh mp digvijay singh questions digvijay singh wife Governor house madhyapradesh news nyay yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें