/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/digvijay-singh-mp-news.jpg)
भोपाल। राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने (Digvijay Singh Big Statement ) दिग्विजय सिंह पर कथित बयान दिए थे। उन्होने कहा था कि कांग्रेस के समय सड़कों की स्थिति खराब थी इसके साथ ही कई तरह के आरोप लगाए गए। प्रभारी मुरलीधर राव ने ये भी कहा था कि कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सिर्फ ट्विटर बोलता है। वे ट्विटर पर ही बोलते हैं। ये ट्विटर राजा गड्ढों की सड़क के मुख्यमंत्री रहे। अब ये पाकिस्तान के फ्रेंड हो गए हैं। उग्रवादियों के फ्रेंड हो गए हैं। ये भाजपा को पाकिस्तान से ज्यादा दुश्मन मानते हैं। ओसामा को जी बोलते हैं। मोदी को जी नहीं बोलते।
कथित बयान पर सियासत गरमा गई
अब मुरलीधर राव के कथित बयान पर सियासत गरमा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है। ट्वीट में बयान का जिक्र कर दिग्विजय ने जवाब दिया है। सिंह ने कहा आपने मुझ पर जो आरोप लगाए उसका जवाब कोर्ट में देने के लिए तैयार रहें। इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मुरलीधर जी क्या आप यही हैं, आपने मुझ पर जो आरोप लगाये हैं आप को अदालत में जवाब देना होगा।
[caption id="attachment_205398" align="alignnone" width="1333"]
digvijaya singh[/caption]
अब इस मामले में प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता एफआईआर करेंगे ,इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कई और भी ट्वीट किए है। आप को बता देें कि मुरलीधर राव कथित बयान में कहा दिग्विजय पाकिस्तान और उग्रवादियों के दोस्त हैं
digvijay singh and P Muralidhar Rao case big statement hindi news bhopal
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें