भोपाल। पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई नेता पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पामेला अपने एक दोस्त प्रवीर कुमार डे के साथ कार में सवार थे। पुलिस ने बताया कि दोनों कोकीन की डिलेवरी करने जा रहा थे। अब पामेला के गिरफ्तार होने के बाद जमकर हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ बयाबाजी का सिलसिला भी जोरों पर है वहीं विपक्षी दल के नेता भाजपा को नसीहत देते दिख रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर भाजपा को नसीहत दी है।
यह बोले दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा को नसीहत देते हुए लिखा कि दिग्विजय ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिस प्रकार से युवा कलाकारों में ज़हरीले नशे का प्रयोग बढ़ रहा है, वह वाकई में चिंताजनक है। ऐसे में बीजेपी को सोचना चाहिए कि ऐसे युवा-युवतियों को पद पर रखना चाहिए या नहीं। बता दें कि पामेला की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भी मकर बवाल मचा है। पामेला को लेकर लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
वहीं ट्विटर यूजर्स तेजस्वी सूर्या, दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ पामेला की फोटो शेयर कर भगवा पार्टी की लानत-मलामत कर रहे हैं। बता दें कि रिया चक्रबर्ती केस में भाजपा के नेताओं ने ड्रग्स को लेकर काफी बयानबाजी की थी। अब भाजपा की ही कार्यकर्ता ड्रग के केस में पकड़ी गईं हैं। इसको लेकर कई विपक्षी दलों ने भी सोशल मीडिया पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है।