Advertisment

कोकीन के साथ गिरफ्तार हुईं भाजपा नेता को लेकर बोले दिग्विजय, बीजेपी को दे डाली नसीहत

कोकीन के साथ गिरफ्तार हुईं भाजपा नेता को लेकर बोले दिग्विजय, बीजेपी को दे डाली नसीहत Digvijay-said-about-BJP-leader-arreste-with-cocaine-gave-advice-to-BJP

author-image
Bansal News
कोकीन के साथ गिरफ्तार हुईं भाजपा नेता को लेकर बोले दिग्विजय, बीजेपी को दे डाली नसीहत

भोपाल। पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई नेता पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पामेला अपने एक दोस्त प्रवीर कुमार डे के साथ कार में सवार थे। पुलिस ने बताया कि दोनों कोकीन की डिलेवरी करने जा रहा थे। अब पामेला के गिरफ्तार होने के बाद जमकर हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ बयाबाजी का सिलसिला भी जोरों पर है वहीं विपक्षी दल के नेता भाजपा को नसीहत देते दिख रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर भाजपा को नसीहत दी है।

Advertisment

यह बोले दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा को नसीहत देते हुए लिखा कि दिग्विजय ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिस प्रकार से युवा कलाकारों में ज़हरीले नशे का प्रयोग बढ़ रहा है, वह वाकई में चिंताजनक है। ऐसे में बीजेपी को सोचना चाहिए कि ऐसे युवा-युवतियों को पद पर रखना चाहिए या नहीं। बता दें कि पामेला की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भी मकर बवाल मचा है। पामेला को लेकर लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।

वहीं ट्विटर यूजर्स तेजस्वी सूर्या, दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ पामेला की फोटो शेयर कर भगवा पार्टी की लानत-मलामत कर रहे हैं। बता दें कि रिया चक्रबर्ती केस में भाजपा के नेताओं ने ड्रग्स को लेकर काफी बयानबाजी की थी। अब भाजपा की ही कार्यकर्ता ड्रग के केस में पकड़ी गईं हैं। इसको लेकर कई विपक्षी दलों ने भी सोशल मीडिया पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है।

Congress Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news giraftar bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bjp bhopal news Digvijay Singh BJP leader drugs bayanbaji cocaine digvijay singh on pamela goswami drug taskari halma pamela goswami woman bjp leader
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें