शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश। शाजापुर में उज्जैन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुशवाह गुरुवार को पहुंचे। जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस उप महानिरीक्षक कुशवाह ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, पेशी एएसपी शाखा, पेशी क्षेत्राधिकारी लाईन व महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, डीएसबी, सीसीटीएनएस, टीए, ओएम, रीडर शाखा, वारंटसेल, वेतन शाखा, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, आगंतुक हेल्प डेस्क, जनशिकायत प्रकोष्ठ, विधिक शाखा, पासपोर्ट, जनसूचना, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही शाखा प्रभारियों को रिकॉर्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डीसीआरवी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जनशिकायत प्रार्थना पत्रों का फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा प्रधान लिपिक शाखा में लंबित प्रारंभिक जांच का शीघ्र निस्तारण व समस्त चरित्र पंजिकाओं में मंतव्य अंकन कराने, आंकिक शाखा को सभी जीपीएफ पासबुकों को अध्यावधिक करने, सीसीटीएनएस शाखा को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कराने, विधिक शाखा को न्यायालय से प्राप्त रिटों में समय से आख्याएं दाखिल कराने, साइबर सेल को ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों में पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, एएसपी टी.एस.बघेल, आरआई विक्रम सिंह भदोरिया, एसडीओपी श्रीमती दिपा डोडवे सहित सभी शाखाओं के शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।