Digital Snan Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोज करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं नए-नए स्टार्टअप भी कुंभ में देखने को मिल रहे हैं। कई लोग कुंभ में नए-नए तरीके से पैसा कमा रहे हैं। इसी में से एक अनोखी सेवा सुर्खियों में है। एक शख्स लोगों को डिजिटल स्नान कराने का ऑफर दे रहा है। आपको कुंभ जाने की जरूरत नहीं और आप घर बैठे स्नान कर लेंगे।
क्या है डिजिटल स्नान ?
Digital India ke through Digital Snan.#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/OxKIf4ShjZ
— Gangadhar (Dнєєяû) (@its_dheeruu___) February 21, 2025
प्रयागराज के दीपक गोयल उन लोगों को डिजिटल फोटो स्नान का ऑफर दे रहे हैं जो महाकुंभ में नहीं पहुंच सकते। दीपक गोयल व्हाट्सएप पर फोटो मंगाते हैं और उनका प्रिंट निकालकर संगम में स्नान कराते हैं। इसके लिए उन्होंने एक व्यक्ति के फोटो स्नान की कीमत 1100 रुपए रखी है।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
डिजिटल फोटो स्नान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इसे अच्छा स्टार्टअप बताकर सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक शख्स कहता है कि मैं पैसे का फोटो भेज देता हूं, तुम प्रिंट निकाल लेना।
महाकुंभ में बहुत भीड़
महाकुंभ में संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज शहर के बाहर की पार्किंग में ही गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। लोग शटल और ई-रिक्शा से महाकुंभ में पहुंच रहे हैं।
26 फरवरी को होगा महाकुंभ मेले का समापन
महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ खत्म होगा। प्रशासन का कहना है कि आखिरी वीकेंड में भीड़ और बढ़ने वाली है।
8 ट्रेनें कैंसिल, 4 के रूट चेंज, 8वीं तक के स्कूल ऑनलाइन
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ खूब आ रही है। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया हैं। प्रयागराज में 26 फरवरी तक 8वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
ये खबर भी पढ़ें: इस कंपनी में टॉयलेट रूम में मिलेंगे सिर्फ 2 मिनट वरना बार-बार इस्तेमाल करने पर लगेगा इतने रूपए का जुर्माना
महाकुंभ में पास मान्य नहीं, VIP मूवमेंट भी नहीं होगा
महाकुंभ मेला प्रशासन ने इस वीकेंड पर भी वाहन पास रद्द कर दिए हैं। किसी भी तरह के पास मान्य नहीं होंगे। शनिवार-रविवार को VIP मूवमेंट पर रोक रहेगी। कोई भी VIP एस्कॉर्ट गाड़ियों और सायरन के साथ संगम नोज पर नहीं आ पाएगा। देश के कुछ बहुत ही बड़े VVIP केवल अरेल घाट के 5 नंबर घाट पर स्नान कर सकते हैं।
महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर अलर्ट मोड पर रेलवे, प्रमुख स्टेशनों पर तैयार किए होल्डिंग एरिया
Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने नई व्यवस्था तैयार की है। दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…