उत्तराखंड। Digital Ration Cards: राज्य सरकार द्वारा बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी की जा रही है जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) की उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं को जुलाई माह तक डिजिटल राशन कार्ड देने का निर्णय लिया।
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस फैसले को लेकर खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि डिजिटल कार्ड परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। जहां पर इस डिजिटल राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के पात्रता वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त में गेंहू-चावल और चीनी दी जाएगी। बता दें कि, कोविड के कारण इस काम में देरी हुई, लेकिन अब इसी साल जुलाई अंत तक कर सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 30 मई तक सभी जिलों को 13 लाख 46 हजार 632 नवीन राशनकार्ड मिल चुके हैं, जिसमें से 12 लाख 58 हजार 544 राशनकार्ड धारकों को वितरित किए जा चुके हैं।
जानें योजना को लेकर क्या कहा
इसे लेकर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि, योजना को लेकर आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। जुलाई 2013 में जारी राशन कार्ड बनाने के मानकों के अनुसार ही नियम विरुद्ध बने राशन कार्ड सरेंडर करवा रहे हैं। यहां पर कहा कि, योजना केंद्र पोषित है, इसलिए योजना की पात्रता बढ़ाने, आयु सीमा 20 साल तक करने की मांग केंद्र सरकार के सामने कर चुका है।