NIA conducts searches in MP : मध्यप्रदेश में NIA की बड़ी कार्रवाई, भोपाल में 4 जगहों पर मिला आपत्तिजनक सामान
भोपाल। प्रदेश में एनआईए NIA ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें NIA conducts searches in MP भोपाल के 4 ठिकानों Bhopla NIA पर छापा मारा गया है। आपको बता दें इसी साल मार्च में भोपाल से आतंकवादी पकड़ाए गए थे। इन्हीं पकड़ाएं गए आंतकियों से पूछताछ के बाद कार्रवाई करते हुए ये कदम उठाया गया है। आपको बता दें इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक सामग्री और जेहादी साहित्य के साथ—साथ डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए है।
यूपी और बिहार में भी हुई कार्रवाई —
आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए एनआईए की ये बड़ी कार्रवाई एमपी साहित बिहार और यूपी में भी की गई है। आपको बता दें इस साल मार्च में भोपाल से 3 बांग्लादेशी पकड़ाए गए थे। तो वहीं 6 JMB के आतंकी भी थे।
Share This
0 Comments