UPI News: यूपीआई से लेनदेन काफी तेजी से बढ़ रहा है। पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2026-27 तक प्रतिदिन एक अरब यूपीआई लेनदेन होंगे और कुल डिजिटल भुगतान में इसका हिस्सा बढ़कर 90 प्रतिशत हो जाएगा।
अगले पांच साल में यूपीआई से होगा 90 प्रतिशत लेनदेन
पीडब्ल्यूसी की ‘द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक- 2022-27’ रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल भुगतान में क्रांति लाने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की वित्त वर्ष 2022-23 में खुदरा खंड के लेनदेन में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत रही।रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में खुदरा डिजिटल भुगतान में कुल लेनदेन राशि का 90 प्रतिशत यूपीआई करेगा।
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का जोरदार हंगामा, हिरासत में लिए पहलवान
वर्ष 2022-23 के 103 अरब का लेनदेन
रिपोर्ट में कहा गया है कि मात्रा के लिहाज से भारतीय डिजिटल भुगतान बाजार सालाना 50 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 के 103 अरब लेनदेन से 2026-27 में इसके 411 अरब लेनदेन पर पहुंचने की उम्मीद है।रिपोर्ट के अनुसार, “अनुमान लगाया गया है कि यूपीआई के माध्यम से वित्त वर्ष 2026-27 तक हर दिन एक अरब लेनदेन होंगे।”
ये भी पढ़ें:
Indian Economy: 2047 तक भारत बन जाएगा विकसित देश, मंत्री वैष्णव ने कही बड़ी बात
IPL FINAL 2023: फाइनल खेलने के साथ ही धोनी बना लेंगे अनोखा रिकॉर्ड, जानिए
<< UPI, UPI Payments, Digital Payments, UPI News, यूपीआई, यूपीआई लेनदेन, डिजिटल भुगतान, डिजिटल लेनदेन >>