Advertisment

Digital PAN Card: अब कुछ ही घंटों में बनकर तैयार हो जाएगा आपका डिजिटल पैन कार्ड ! बस चाहिए आधार कार्ड, जानें कैसे

author-image
Bansal News
Digital PAN Card: अब कुछ ही घंटों में बनकर तैयार हो जाएगा आपका डिजिटल पैन कार्ड ! बस चाहिए आधार कार्ड, जानें कैसे

Digital PAN Card Apply : जहां पर आधार कार्ड व्यक्ति की सही पहचान बनाने वाला कार्ड बन गया है वहीं पर अब इस कार्ड के जरिए आपको डिजिटल पैन कार्ड की सुविधा भी बस आसानी से मिलने वाली है जी हां फिनो पेमेंट्स बैंक की ओर से एक नई सर्विस शुरू की गई है, जिससे अब कुछ ही घंटों में डिजिटल पैन कार्ड पाया जा सकता है।

Advertisment

जानिए कैसे पा सकते है डिजिटल पैन कार्ड

आपको बताते चलें कि, फिनो बैंक की यह नई सर्विस जिससे अब कुछ ही घंटों में डिजिटल पैन कार्ड पाया जा सकता है. इसके लिए बस आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी. बैंक ने भारत में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पैन कार्ड जारी करने की सेवाओं का विस्तार करने के लिए Protean eGov Technologies (NSDL e-Governance Infrastructure Limited) के साथ करार किया है। यहां पर बताया कि, टाई-अप प्रोटियन को फिनो बैंक के 12.2 लाख से अधिक मर्चेंट पॉइंट्स के फिजिटल नेटवर्क के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में अपनी पहुंच का विस्तार करने की अनुमति देगा. इस टाई अप के साथ फिनो प्रोटीन की पैन सेवा एजेंसी (PCA) के रूप में कार्य करने वाला पहला भुगतान बैंक बन चुका है।

जाने पैन कार्ड क्यों है जरूरी

आपको बताते चलें कि, एक व्यक्ति के लिए एहम दस्तावेजों में से एक पैनकार्ड भी होता है जिसका उपयोग बैंक खाता खोलने से लेकर कई जगहों पर किया जाता है। जिस कार्ड में पूरा रिकॉर्ड आयकर विभाग (Income Tax Department) के पास होता है, जो लोगों के वित्तीय जानकारी पर नजर रखता है. इस दस्तावेज के नहीं होने पर आप कई सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित हो सकते हैं।

जानिए क्या रहेगी इसकी प्रोसेस

आपको बताते चलें कि, यहां पर फिनो बैंक आपको एक आसान सी प्रोसेस के जरिए सुविधा देता है जिसमें यूजर्स पैन कार्ड आधार अथेंटिफिकेशन के बाद पा सकते हैं. इसे लिए आपको किसी अलग से दूसरा डाक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं पर यूजर्स को पैन कार्ड ​डिजिटल और फिजिकल फॉर्म में सेलेक्ट करने का विकल्प दिया जाएगा. फिनो बैंक ने कहा कि डिजिटल वर्जन पैन कार्ड या e-PAN अप्लाई करने के कुछ ही घंटे में यूजर्स के ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। बता दें कि, e-PAN कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य है और इसका उपयोग भी हर जगह किया जा सकता है वहीं पर फिजिकल पैन कार्ड आपके पास 4- 5 दिनों के अंदर घर पहुंच सकता है।

Advertisment
pan card pan card aadhar link" instant pan card pan card online apply for PAN card how to get PAN card multiple PAN Card PAN card online changes PAN card through Aadhaar card signature with pan card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें