Digital Loan Service : अब बैंको से डिजिटल लोन ले पाएगें ग्राहक ! छोटे रेहड़ी-पटरी वालों को भी मिलेगा फायदा

Digital Loan Service : अब बैंकों से डिजिटल लोन ले पाएगें ग्राहक ! छोटे रेहड़ी-पटरी वालों को भी मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। Digital Loan Service सरकार इस साल डिजिटल ऋण सेवा शुरू करेगी। दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सेवा से छोटे रेहड़ी-पटरी वाले भी बड़े बैंकों से कर्ज ले सकेंगे।

 

मंत्री वैष्णव ने दी जानकारी

‘डिजिटल भुगतान उत्सव’ को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि इसे यूपीआई सेवा की तरह पेश किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ दृष्टिकोण के तहत बड़ी उपलब्धि होगी। वैष्णव ने कहा, ‘‘इस साल हम डिजिटल ऋण सेवा शुरू करेंगे। अगले 10-12 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) काफी आगे होगा।’’ इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (मेइटी) मंत्री ने यूपीआई के लिए वॉयस आधारित भुगतान प्रणाली का प्रोटोटाइप का अनावरण किया।

 

इन देशों के साथ भागीदारी 

इस मौके पर मत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने कहा कि यूपीआई वैश्विक भुगतान उत्पाद बनेगा जिसके लिए एनपीसीआई ने पहले ही नेपाल, सिंगापुर और भूटान आदि देशों के साथ भागीदारी शुरू की है। उन्होंने बताया कि यूपीआई सेवाएं 10 देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका के प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को उपलब्ध होंगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password