Advertisment

Digital Loan App Fraud: सावधान ! क्या आप भी ऑनलाइन ऐप से लोन की सुविधा, जान लें ये खबर कहीं पछताना ना पड़ें....

आपने कभी डिजिटल लोन ऐप के जरिए लोन लिया हो या ऐसी ही किसी अवैध कंपनियों के कॉल आपको आते है तो इससे बचिए! यह कंपनियां लोन देकर लोगों को कर्ज में फंसा रही है।

author-image
Bansal News
Digital Loan App Fraud: सावधान ! क्या आप भी ऑनलाइन ऐप से लोन की सुविधा, जान लें ये खबर कहीं पछताना ना पड़ें....

Digital Loan App Fraud: आजकल जहां पर हर कोई डिजिटल सुविधा के दीवाने हो गए है वहीं ऑनलाइन पेमेंट के साथ कई डिजिटल सर्विसेस पर भी निर्भरता बढ़ गई है। ऐसे में ये खबर आपकी काम की हो सकती है जहां पर आपने कभी डिजिटल लोन ऐप के जरिए लोन लिया हो या ऐसी ही किसी अवैध कंपनियों के कॉल आपको आते है तो इससे बचिए! यह कंपनियां लोन देकर लोगों को कर्ज में फंसा रही है. पिछले दो साल से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

Advertisment

सरकार लेगी बड़ा एक्शन

आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की गतिविधियों पर अब जल्द ही सरकार बड़ा एक्शन ले रही है जहां पर बताया जा रहा है कि, प्‍ले स्‍टोर पर कई ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स हैं. इनमें से ज्‍यादातर ऐप के पास आरबीआई की मंजूरी तक नहीं है और बिना किसी रजिस्ट्रेशन के ये अपना कारोबार सालों से कर रहे हैं. ये कंपनियां लोन देने के बाद ग्राहकों से अवैध वसूली कर रही है। ऐसे डिजिटल लोन ऐप पर ग्राहकों को इतना परेशान किया जा रहा है कि, लोग गलत या आत्महत्या का कदम उठाने की सोच रहे है।

वित्त मंत्रालय की तैयारी

आपको बताते चलें कि, वित्त मंत्रालय ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें बताया गया है कि आरबीआई पेमेंट ‘एग्रीगेटर्स’ का रजिस्ट्रेशन समय सीमा में पूरा करें, उसके बाद किसी भी अपंजीकृत ऐप्‍स को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बताया जा रहा है कि, आरबीआई सभी लीगल ऐप की लिस्‍ट तैयार करेगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEIT) को भी यह काम दिया गया है कि वह लीगल ऐप ही प्‍ले स्‍टोर पर रखें।

RBI loan Chinese apps instant loan app digital loan Loan Apps instant loan dangers of instant personal loan apps digital lending apps Illigal Loan Apps instant loan app complaints Instant loan Apps instant loan apps disadvantages news about instant loan apps quick lending
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें