Advertisment

1 से 30 नवंबर तक देशभर में चलेगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान: 2000 जिलों में लगेगा शिविर, घर-घर पहुंचेगी पेंशन सेवा

Digital Life Certificate Campaign: केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक देशभर में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate - DLC) अभियान चलाने का ऐलान किया है।

author-image
anurag dubey
1 से 30 नवंबर तक देशभर में चलेगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान: 2000 जिलों में लगेगा शिविर, घर-घर पहुंचेगी पेंशन सेवा

हाइलाइट्स 

  • देशभर में शुरू होगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान
  • 1 से 30 नवंबर तक देशभर में चलेगा अभियान
  •  2000 जिलों में आयोजित होंगे DLC शिविर
Advertisment

Digital Life Certificate Campaign:केंद्र सरकार ने 1 नवंबर से 30 नवंबर तक देशभर में पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate - DLC) अभियान चलाने की घोषणा की है। यह अभियान 2000 जिलों और उपमंडल मुख्यालयों में आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य हर पेंशनभोगी तक घर-घर पहुंचकर सुविधा देना है। इसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB), 19 पेंशन वितरण बैंक और 57 पेंशनभोगी कल्याण संघ मिलकर सहयोग करेंगे।

इस अभियान का लाभ क्या होगा

  1. सभी पेंशनभोगियों को घर बैठे डिजिटल सुविधा मिलेगी।

  2. वृद्ध और दिव्यांग नागरिकों को बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

  3. डाक विभाग और बैंकों की संयुक्त भागीदारी से व्यवस्था और भी मजबूत होगी।

  4. प्रशासनिक पारदर्शिता और डिजिटल भारत (Digital India) के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा।

 देशभर में शुरू होगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान

केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक देशभर में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate - DLC) अभियान चलाने का ऐलान किया है। यह पहल पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners’ Welfare - DoPPW) द्वारा की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि देश के हर कोने में रहने वाले पेंशनभोगी को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिले।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bharatmala Project Ghotala: EOW कोर्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ 8000 पन्नों का चालान पेश, CBI या ED जांच की संभावना बढ़ी

 2000 जिलों में आयोजित होंगे DLC शिविर

सरकारी बयान के अनुसार, यह अभियान देशभर के 2000 जिलों और उपमंडल मुख्यालयों (Sub-divisional Headquarters) में चलेगा। इसमें 19 पेंशन वितरण बैंक (Pension Disbursing Banks), इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank - IPPB), दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications - DoT), रेलवे (Railways), UIDAI और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) मिलकर काम करेंगे।

 वरिष्ठ और दिव्यांग पेंशनभोगियों को भी सुविधा

सरकार ने वृद्ध, बीमार और दिव्यांग पेंशनभोगियों (Senior and Disabled Pensioners) के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। 19 पेंशन वितरण बैंक 300 शहरों में शिविर (Camps) लगाएंगे और जरूरतमंद पेंशनभोगियों के घर या अस्पताल जाकर डीएलसी बनाने की सुविधा देंगे। 57 पंजीकृत पेंशनभोगी कल्याण संघ (Pensioners’ Welfare Associations - PWAs) इन बैंकों और IPPB के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद करेंगे।

Advertisment

पेपरलेस, सुरक्षित और पारदर्शी व्यवस्था 

पेंशन विभाग के अनुसार, यह चौथा राष्ट्रव्यापी अभियान है।  इसका मकसद है कि किसी भी पेंशनभोगी को बैंक शाखा के चक्कर न लगाने पड़ें और डिजिटल सुविधा उनके दरवाजे तक पहुंचे।  डिजिटल माध्यम से यह प्रक्रिया न सिर्फ आसान होगी बल्कि पेपरलेस, सुरक्षित और पारदर्शी (Paperless, Secure and Transparent) भी रहेगी।

 यूपी के 4 शहरों में मीट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का महा-छापा: ₹1000 करोड़ के साम्राज्य पर शिकंजा


उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहरों—संभल, बरेली, गाजियाबाद और हापुड़—में मीट कारोबार से जुड़े बड़े नामों के ठिकानों पर सोमवार तड़के इनकम टैक्स (आयकर) और जीएसटी विभाग की टीमों ने एक बड़ी संयुक्त छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई ₹1000 करोड़ के कारोबार से जुड़े हाजी इमरान और हाजी इरफान (इरफान इंडिया फ्रोजन फूड के मालिक) और शकील कुरैशी (मार्या फ्रोजन कंपनी) के परिसरों पर केंद्रित है। लगभग 70 सरकारी गाड़ियों और 200 से अधिक कर्मचारियों की टीम इस ऑपरेशन में लगी है। सुरक्षा के लिए पीएसी (PAC) को भी तैनात किया गया है। विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अनियमितताओं की जानकारी मिली है, जिसके बाद यह गहन जाँच शुरू की गई है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान (Digital Life Certificate Campaign) पेंशनभोगी सुविधा (Pensioner Welfare) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank - IPPB) डीओपीपीडब्ल्यू (DoPPW) पेंशन वितरण बैंक (Pension Disbursing Banks) डिजिटल इंडिया (Digital India) पेंशन सेवा (Pension Service)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें