Advertisment

Digital KYC For Sim : नहीं रहेगा फॉर्म का झंझट, डिजिटल KYC से मिलेगी नई सिम

अब आपको Digital KYC For Sim नई सिम कार्ड खरीदने के लिए किसी भी तरह के फॉर्म भरने या दस्तावेज जमा करने की झंझट नहीं होगी।

author-image
Preeti Dwivedi
Digital KYC For Sim : नहीं रहेगा फॉर्म का झंझट, डिजिटल KYC से मिलेगी नई सिम

नई दिल्ली। अब आपको Digital KYC For Sim नई सिम कार्ड खरीदने के लिए किसी भी तरह के फॉर्म भरने या दस्तावेज जमा करने की झंझट नहीं होगी। इसे लेकर बुधवार को सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके तहत अब नई सिम के लिए ​हार्डकॉपी नहीं बल्कि डिजिटल KYC से ही इसे खरीदा जा सकेगा। सिम कार्ड के लिए दस्तावेज का वेरिफिकेशन डिजिटल रूप में ही होगा।

Advertisment

इसलिए लिया गया फैसला
सरकार द्वारा डिजिटल KYC को मंजूरी दे दी गई है। जिसकी मुख्य वजह टेलीकॉम कंपनियों के पास 400 करोड़ से कागजों का अंबार इकट्ठा होना है। सरकार का कहना है कि अगर ये फैसला नहीं लिया गया तो इन कागजों में इजाफा हो जाएगा। ऐसे में अब नए मोबाइल कनेक्शन के लिए डिजिटल KYC कराने का फैसला लिया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई ये जानकारी
सरकार की ओर जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि सिम कार्ड sim card खरीदने के लिए अब डिजिटल फॉर्मेट में कस्टमर का वेरिफिकेशन होगा। इतना ही नहीं इसमें प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में करवाए जाने पर दोबारा KYC नहीं कराना होगा।

Advertisment

मोबाइल टावर की समस्या होगी हल
सरकार की मानें तो मोबाइल टावर mobile tower को लेकर कई तरह के फ्रॉड केस आजकल सामने आने लगे हैं। अत: इस समस्या से निपटने के लिए भी एक नया तरीका खोजा गया है जिसके तहत अब सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर टावर का इंस्टालेशन किया जाएगा।

इन कंपनियों को मिली राहत
डिजिटल केवाईसी digital KYC के बड़े एलान के साथ—साथ एक और महत्व पूर्ण निर्णय लिया गया। जिसके तहत सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत दी है। टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम चार्जेज और AGR बकाए को चुकाने के लिए 4 सालों का मोराटोरियम दिया गया है। साथ ही अब एजीआर कैलकुलेशन में नॉन टेलीकॉम रेवेन्यू को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा एजीआर के ब्याज दरों में भी सरकार द्वारा बड़ी राहत दी गई है।

Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh MP Breaking News Hindi MP Breaking News Today Hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP Samachar in Hindi bansal mp news today Digital KYC For Sim kaise le sakte hai sim KYC mob purchas mobile tower sim k naye niyam sim purches
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें