Advertisment

Digital Health Card : क्या है हेल्थ कार्ड और कैसे बनता है? जाने पूरी प्रक्रिया

Digital Health Card : क्या है हेल्थ कार्ड और कैसे बनता है? जाने पूरी प्रक्रिया Digital Health id Card What is a health card and how is it made go through the whole process vkj

author-image
deepak
Digital Health Card : क्या है हेल्थ कार्ड और कैसे बनता है? जाने पूरी प्रक्रिया

Digital Health Card : मोदी सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 1 लाख से अधिक हेल्थ आईडी कॉर्ड (Digital Health Card) लांच किए थें। देश में डिजिटल क्रांति लाने के लिए मोदी सरकार ने योजना की शुरूआत की थी। हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) एक तरह से हमारे आधार कार्ड की तरह ही एक डिजिटल पहचान होती है। हेल्ड कार्ड (Digital Health Card) में इंसान से संबंधित पूरी मेडिकल की जानकारियां होती है। हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) के माध्यम से इंसान की मेडिकल से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते है। हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) की खास बात यह है कि हमे डॉक्टर के पास बीमारी से संबंधित किसी भी प्रकार की रिपोर्ट ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

Advertisment

क्या है हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) ?

हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) इसांन से सबंधित जानकारियां सहेज कर रखता है। हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) 14 अंकों का डिजिटल कार्ड होता है। डॉक्टर आपके हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) के नंबर से आपके स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी देख सकता है। इसांन के स्वास्थ्य से सबंधित जानकारी लेने के लिए डॉक्टर को कंप्यूटर पर हेल्थ कार्ड (Digital Health Card)  के 14 अंक डालने होते है।

कैसे बनेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) ?

डिजिटल हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन बना सकते हैं। सबसे पहले ndhm.gov.in बेबसाइट पर जाएं। यहां हेल्थ आईडी (Digital Health Card)   के विक्लप पर क्लिक करें। कार्ड बनाने के लिए मोबाइल या आधार नंबर में से किसी एक विकल्प को चुने। विकल्प चुनने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी (OTP) कोड आएगा। जिसे आप कंप्यूटर में डाले और वैरिफाई करें। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको एक फोटो, जन्म तिथि और पता समेत अन्य जानकारियां डाले। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका डिजिटल हेल्थ कार्ड (Digital Health Card)   बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। इस कार्ड में एक क्यूआर कोड (QR Code) भी होता है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें