नई दिल्ली। दीपावली आते ही Digital Gold लोग सोने की खरीदारी करते हैं। वो भी इनमें से अधिकतर लोग फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं। एक तो इनकी शुद्धता की कोई गांरटी नहीं होती दूसरा जब आप Dhanteras and Diwali यही गहने पुराने होने पर बेचते हैं तो ऐसे में आपसे विभिन्न प्रकार के चार्जेस के नाम पर मोटी रकम काट ली जाती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे सिर्फ 1 रुपये में भी 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड खरीदकर मुनाफा कमा (earn money) सकते हैं।
आप भी जान लें कैसे खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड
अगर आप भी सोने मेें निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए डिजिटल गोल्ड से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। दरअसल त्योहारों पर डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में निवेश Gold Investment सबसे सस्ता और सुरक्षित विकल्प माना गया है। इसमें कम से कम 1 रुपये से भी सोने में निवेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें शुद्धता की भी गारंटी होती है जिसमें आपको 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना (24 Carat Pure Gold) मिलता है। डिजिटल गोल्ड में निवेश पर विक्रेता कंपनी द्वारा आपके खरीदे गए सोने को लॉकर में रख दिया जाता है।
जरूरत पड़ने पर आनलाइन बेच भी सकते हैं
जब आप कंपनी से गोल्ड खरीदते हैं तो आपको इसमें खरीद की रसीद भी दी जाती है। इसका फायदा ये होता है कि निवेश करने पर लॉकर में रखा गया सोना समय के साथ बढ़ता जाता है। इसकी कीमतों में उतार—चढ़ाव की समस्या भी नहीं रहती। न ही इसके चोरी होने का डर रहता है। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर आप इसे ऑनलाइन ही बेच भी सकते हैं। आपको यहां कीमतों में उतार-चढ़ाव की चिंता भी नहीं करनी होगी।