Advertisment

Digital FD: क्या आप भी करना चाहते है ? सुरक्षित निवेश, ये बैंक देता है डिजिटल निवेश का ऑफर, जानें इसकी खासियत

author-image
Bansal News
Digital FD: क्या आप भी करना चाहते है ? सुरक्षित निवेश, ये बैंक देता है डिजिटल निवेश का ऑफर, जानें इसकी खासियत

Digital FD: हर कोई नौकरी में अपना पैसा सुरक्षित रखने की चाह रखते है और चाहते है इसका कोई फायदा भी मिले तो,आपका पैसा ज्यादा सुरक्षित और रिटर्न गारंटीड होता है। हाल ही में ग्राहकों के लिए खास खबर सामने आ रही है जहां पर Axis Bank  आपको बिना किसी सेविंग्स अकाउंट के पैसा सुरक्षित रखने का मौका देता है। जिसमें आप Axis Express Fixed Deposit के साथ कुछ मिनटों में डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके अलावा Ujjivan Small Finance Bank और Equitas Small Finance Bank अपनी कैटेगरी के बैंक हैं, जो आपको सुविधा देते है।

Advertisment

डिजिटल एफडी की क्या होती है खासियत

  • आप ऑनलाइन ही कुछ मिनटों में खुलवा सकते हैं. अगर आप एक्सिस बैंक में खुलवा रहे हैं तो इसके लिए आपको बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट रखने की भी जरूरत नहीं है।
  • आपको इस एफडी में द्वारा किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट से फंड कर सकते हैं।
  • इस पर भी आपको बढ़िया इंटरेस्ट रेट मिलता है।
  • अगर आप अपने एफडी अमाउंट में से 25 पर्सेंट अमाउंट का प्रीमैच्योर विदड्रॉल करते हैं तो आपके ऊपर कोई पेनाल्टी नहीं लगती।
  • अगर एफडी टेन्योर 2 साल या इससे ज्यादा का है और आप 15 महीनों के बाद 100 पर्सेंट प्रीमैच्योर विदड्रॉल कर रहे हैं तो आपके ऊपर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

जानें इस एफडी में क्या लगेगें डॉक्यूमेंट

आपको बताते चलें कि, इस एफडी में निवेश करने के लिए आपको कई डॉक्यूमेंट लगते है। आपको इसके लिए बस अपने KYC डॉक्यूमेंट्स, जैसे कि पैन और आधार डिटेल्स के साथ एफडी फॉर्म देना होगा। आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. और आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. अगर आप ये दो शर्तें पूरी करते हैं तो जरूरी नहीं है कि आप बैंक के पहले से कस्टमर हों।

जानें कैसे और कब निकाल सकते है पैसा

आपको बताते चलें कि, इस फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए आप पैसा निवेश करते है तो आपको मिनिमम 5,000 रुपये और मैक्सिमम 90,000 रुपये तक का निवेश करना होगा। जिसे आप या तो छह से 12 महीने का टेन्योर चुन सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप बिना किसी जुर्माने के अपनी एफडी में से 25 पर्सेंट तक अमाउंट निकाल सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद आपका पूरा अमाउंट आपके उस बैंक अकाउंट में चला जाएगा।

Advertisment
Axis Bank savings account Bank FD FD Scheme Fixed deposit fixed deposit interest rates fixed deposit scheme fd interest rates फ‍िक्‍स्ड ड‍िपॉज‍िट रेट banks offering FD account without savings account digital fd digital fd investment digital fd scheme digital fixed deposits how to open digital fixed deposit invest in digital fixed deposits Online Fixed Deposits opening FD without a savings account डिजिटल एफडी इन्वेस्टमेंट डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट फिक्स्ड डिपॉजिट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें