Advertisment

Digital Arrest Scam: भूल कर भी न उठाएं अनजान वीडियो कॉल, नहीं तो हो सकतें हैं ठगी का शिकार

Digital Arrest Scam : भारत में लगातार साइबर स्कैम के लिए अपराधी नए-नए तरीके अपना रहें हैं।अब ठगी के लिए नया तरीका अपना लिया है.

author-image
Bansal news
Digital Arrest Scam: भूल कर भी न उठाएं अनजान वीडियो कॉल, नहीं तो हो सकतें हैं ठगी का शिकार

Digital Arrest Scam: भारत में लगातार साइबर स्कैम के लिए अपराधी नए-नए तरीके अपना रहें हैं।अब ठगी के लिए नया तरीका अपना लिया है.जिसे डिजिटल अरेस्ट के नाम से जाना जाता है.हाल ही में इस नए स्कैम  के मामले बढते जा रहें हैं।

Advertisment

इस तरह के स्कैम में आपको स्केमेर्स एक जगह पर बहुत समय तक बैठा कर रखतें है.साथ ही किसी से भी मदद नहीं लेने देते हैं. कह सकतें है की जैसे हाउस अरेस्ट होता है।

वैसे ही इस स्कैम में डिजिटल तरीके से डिजिटल अरेस्ट किया जाता है।

आइए समझते हैं कि क्या है डिजिटल अरेस्ट ?

इस स्कैम में आप पर वीडियो कॉलिंग के जरिए नजर रखी जाती है जिसे डिजिटल अरेस्ट के नाम से जाना जाता है. इस अपराध में पीड़ित  को ठग डराते धमकाते है।

इतना ही नहीं ठग वीडियो कॉलिंग से दूर नहीं होने देते हैं. कह सकतें हैं ठग पीड़ित व्यक्ति को डिजिटल माध्यम से एक ही जगह पर बैठे रहने पर मजबूर करते है।

Advertisment

संबधित खबर:

Juice Jaking Scam: कहीं आप भी तो नहीं करते पब्लिक चार्जिंग पोर्ट से फ़ोन चार्ज, तो हो जाएं सावधान

ठग इस स्कैम में  पीड़ित व्यक्ति को किसी से बात करने मदद लेने नहीं देते हैं.इसके बाद पीड़ित व्यक्ति तब तक नहीं छोड़ा जाता जब तक वेह सामने वाले व्यक्ति को पैसे न देदे.

इस स्कैम  जालसाज़ खुद को CBI, क्राइम ब्रांच और ईडी अधिकारी बताकर पीड़ित व्यक्ति को जांच के बहाने ऐप डाउनलोड कराते हैं।

Advertisment

इसके बाद पुलिस जिस अंदाज में पूछताछ करती है, ठीक उसी तरह से पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ की जाती है।

ऐसे रखें खुद को सेफ

हमेशा नए स्कैम और फ्रॉड जैसी घटनाओं की जानकारी रखें।

कभी आपको ऐसी किसी भी तरह की घटना होने की संभावना हो तो तुरंत साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करें।

अगर आपको ऐसा कोई कॉल आए तो बिना डरे क्योंकि कभी भी लीगल मामले को फॉर्मल प्रोसेस  ता है न कि फोन पर धमाका डराकर।

Advertisment

अगर ऐसा कोई कॉल आए और कोई आपसे पैसे की मांग करे तो आपको पैसे ट्रांसफर नहीं करने हैं और न ही आपको बैंक अकाउंट या कार्ड डिटेल शेयर करनी है।

Sam Bahadur Movie Review: लीजेंड्री शख्स की कहानी में जोश कम आया नजर, जानें कैसा है फिल्म का रिव्यू

MP-CG Exit Polls: पोल में कौन-कितना सटीक, कर्नाटक चुनाव में इतने प्रतिशत रहा था एक्यूरेसी रेट

UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड मेडिकल चयन बोर्ड ने 1,455 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Chhattisgarh Train Cancellation News: छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी, यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी

Travel Destinations of India: विदेशियों के भी फेवरेट हैं भारत के ये 4 शहर, रहना और घूमना भी है सस्ता

Search Terms: Digital Arrest Scam, Beware Of Unknown VideoCalls, Avoid VideoCall Scams, Scam Alert, Stay Safe Online, Cyber Security Awareness

Avoid VideoCall Scams Beware Of Unknown VideoCalls Cyber Security Awareness Digital Arrest Scam scam alert Stay Safe Online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें