DigiLocker In Smartphone : अब आप अपने driving licence को बिना किसी डर के स्मार्टफोन में रख सकते हैं। इसके साथ ही जब भी driving licence की सॉफ्ट कॉपी की जरूरत हो तो उसे आप स्मार्टफोन में DigiLocker से तुरंत डाउनलोड भी का सकेंगे।
इन दिनों भारत सरकार देश के नागरिकों को ऐसे विकल्प दे रही है की आप अपने डॉक्युमेंट्स को स्मार्टफोन में रख सकते हैं।
इस ऐप को करना होगा डाउनलोड
अपने डॉक्युमेंट्स को स्मार्टफोन में रखनें के लिए प्ले स्टोर से आपको DigiLocker को डाउनलोड करना पड़ेगा। साथ ही अगर आप driving license को अलग से किसी दूसरे ऐप मे रखना चाहतें है तो आप mParivahan ऐप भी डाउनलोड कर सकतें हैं।
सरकार ने राज्यों को दिया था निर्देश
बता दें, साल 2018 में भारत सरकार नें सभी राज्यों को यह अड्वाइज़री जारी किया था की ड्राइविंग लाइसेंस व व्हिकल रजिस्ट्रेशन को DigiLocker और mParivahan ऐप में स्टोर इन डॉक्युमेंट्स को स्वीकार्य करें।
न खोने का डर न भूलने की चिंता
अगर आपके स्मार्टफोन में यह दोनों application मौजूद हैं तो आपको किसी भी डॉक्युमेंट्स को साथ लेकर चलने की चिंता नहीं है। इन ऐपस में आप आराम से अपनें डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर टेंशन फ्री हो सकतें हैं। जिससे हर वक्त इसकी हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी
कैसे करें डाउनलोड
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने से पहले आपको यह देखना होगा की आपका DigiLocker पर अकाउंट बना हुआ है या नहीं । अगर अकाउंट है तो उसे आप अपने आधार और फोन नंबर से साइन अप करिए।
स्टेप्स टू फॉलो :
. Smartphone में DigiLocker ऐप को खोलें और अपने यूज़रनेम और छह डिजिट वाले पिन के साथ साइन-इन करें। जिसके बाद आपको रजिस्टर नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड OTP प्राप्त होगा उसे दिए गए जगह पर डालें।
. साइन-इन करने के बाद Get Issued Documents बटन पर क्लिक करें।
. अब सर्च बार में “driving licence” सर्च करें।
यह करनें के बाद राज्य का चयन करें, जिसके द्वारा आपको ड्राइविंग लाइसेंस ज़ारी किया गया है। आए हुए नए ऑप्शन पर अपना लाइसेंस नंबर दर्ज करें और Get Document बटन पर क्लिक करें।
यह करने के बाद आपको आपका डॉक्युमेंट्स Pdf के रूप में मिल जाएगा जिसका आप प्रिन्ट आउट निकाल सकतें हैं।