Advertisment

Shajapur News : DIG ने ली पुलिस की परेड, लिया वाहनों का जायजा

Shajapur News : DIG ने ली पुलिस की परेड, लिया वाहनों का जायजा DIG Anil Kushwaha reached Shajapur took a parade of policemen vkj

author-image
Bansal News
Shajapur News : DIG ने ली पुलिस की परेड, लिया वाहनों का जायजा

शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल कुशवाह द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके साथ ही परेड का निरीक्षण किया। डीआईजी श्री कुशवाह ने परेड में ब्रज वाहन, पुलिस थानो के वाहन, जेल वाहन, एम्बुलेंस वाहन, दो पहिया वाहन व पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल, डाग स्क्वाड, चार पहिया वाहनों, पीआरवी वाहनों व मोटरसाइकिल दस्ता के आवश्यक उपकरण आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisment

publive-image

उन्हौने बलवा ड्रिल को देखा व इसके बाद पुलिस लाइन में शस्त्रागार, कैश कार्यालय, स्टोर रूम, परिवहन शाखा का निरीक्षण कर जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में आदेशित किया। परेड में पुलिस कर्मियों को शस्त्रों का शस्त्राभ्यास व शस्त्रो के कलपुर्जाे के खोलने, जोड़ने व रखरखाव की जानकारी ली। इस दौरान एसपी जगदीश डावर, एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमगार्ड कमांण्डेन्ट विक्रम मालवीय, एजेके थाना प्रभारी ए.के.शर्मा, आरआई विक्रम सिंह भदोरिया, एसडीओपी श्रीमती दिपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा, तालघाटी थाना प्रभारी के.के.चौबे सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Video-2022-08-26-at-3.27.56-PM.mp4"][/video]

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें