Advertisment

Chhattisgarh Train Cancelled: त्योहारी सीजन में बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें, रेलवे ने फिर 35 ट्रेनों को किया रद्द

प्रदेश में नहीं थम रहा ट्रेनों का कैंसिल होने का सिलसिला। रेलवे ने एक फिर से छत्तीसगढ़ से चलने वाली 35 ट्रेनों को रद्द किया।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Train Cancelled: त्योहारी सीजन में बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें, रेलवे ने फिर 35 ट्रेनों को किया रद्द

रायपुर। प्रदेश में नहीं थम रहा ट्रेनों का कैंसिल होने का सिलसिला। रेलवे ने एक फिर से छत्तीसगढ़ से चलने वाली 35 ट्रेनों को रद्द किया। इन सभी ट्रेनों को 7 से 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द किया गया है। रेलवे ने कहा है कि मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है।

Advertisment

7 से 14 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।  इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य दिनांक 7  से 10 अक्टूबर और नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य दिनांक 11 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।

इन ट्रेनों को किया है कैंसिल

11 से 13 अक्टूबर- 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर

12 से 14 अक्टूबर- 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर

Advertisment

10 से 13 अक्टूबर- 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल

10 से 13 अक्टूबर- 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल

Advertisment

11 से 14 अक्टूबर- 08751 रामटेक- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल

10 से 13 अक्टूबर- 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

Advertisment

10 से 13 अक्टूबर- 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

10 से 13 अक्टूबर- 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

11 से 14 अक्टूबर- 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

8 से 13 अक्टूबर- 18239 गेवरा रोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस

8 से 13 अक्टूबर- 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस

8 से 13 अक्टूबर- 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस

9 से 14 अक्टूबर- 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

9 अक्टूबर- 12880 भुनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस

11 अक्टूबर- 12879 कुर्ला-भुनेश्वर

11 एवं 13 अक्टूबर- 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस

12 एवं 14 अक्टूबर- 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

12 अक्टूबर- 12849 बिलासपुर–पुणे एक्सप्रेस

13 अक्टूबर- 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस

11 अक्टूबर- 20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस

14 अक्टूबर- 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस

13 अक्टूबर- 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस

15 अक्टूबर- 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस

7 से 13 अक्टूबर- 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस ( दुर्ग एवं गोंदिया के बीच)

8 से 14 अक्टूबर- 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ( गोंदिया एवं दुर्ग के बीच)

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: गुलाबी ठंड की दस्तक, भोपाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम

Cloud Brust: आखिर क्यों फटते हैं बादल, जाने इसके पीछे की वजह

Peaceful Places In Bhopal: भोपाल में शांति से बैठ कर लेना है मौसम का आनंद, तो जरूर जाएँ इन 4 जगहों पर

Most Expensive Minerals: कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा मिनरल, सोने और प्लेटिनम इसके आगे लगते है सस्ते

Aaj Ka Panchang: गुरुवार को रहेगा वरियान योग, ये है शुभ काम करने का शुभ मुहूर्त

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रेलवे न्यूज, छत्तीसगढ़ ट्रेन रद्द, नागपुर रेल मंडल, Raipur News, Chhattisgarh News, Railway News, Chhattisgarh Train Cancelled, Nagpur Railway Division,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ railway news रेलवे न्यूज Chhattisgarh Train Cancelled छत्तीसगढ़ ट्रेन रद्द Nagpur Railway Division नागपुर रेल मंडल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें