Advertisment

Diet for Dengue: डेंगू से जल्दी रिकवर होने में मदद करेगें ये सुपर फूड आइटम्स,जानें क्या-क्या है शामिल

डेंगू के चपेट में अगर आप आ गए है तो आपको इस बीमारी के दौरान ऐसे ही कुछ फूड आइटम्स के बारे में जानना जरूरी है जो जल्दी रिकवर करने में मदद करते है।

author-image
Bansal News
Diet for Dengue: डेंगू से जल्दी रिकवर होने में मदद करेगें ये सुपर फूड आइटम्स,जानें क्या-क्या है शामिल

Diet for Dengue: बारिश का मौसम जहां पर चल रहा है मच्छरों का खतरा इन दिनों बढ़ता है जो कई बड़ी बीमारियों को बुलावा देती है। इस मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ते जाता है जो देश भर में फैलती है और गंभीर बीमारी होने के साथ जानलेवा साबित होती है।

Advertisment

इस डेंगू के चपेट में अगर आप आ गए है तो आपको इस बीमारी के दौरान खुद का खासा ध्यान रखने की जरूरत होती है जिसके लिए आपको ऐसे ही कुछ फूड आइटम्स के बारे में जानना जरूरी है जो जल्दी रिकवर करने में मदद करते है।

डाइट में क्या-क्या शामिल करें फूड आइटम्स

1- नारियल पानी (coconut water)

अगर आप डेंगू की बीमारी से पीड़ित है तो आपको शरीर में कमजोरी की शिकायत रहती है, इसे कम करने के लिए खुद को मजबूत रखने की जरूरत है। जो मिनरल और सॉल्ट से भरपूर नारियल पानी है जो शरीर के इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को बनाए रखता है, जिससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है।

Free photo glass of coconut water put on dark wooden background

2-ब्रोकली (Broccoli)

डेंगू की बीमारी से पीड़ित को स्वास्थ्य के नजरिए से खानपान पर ध्यान देना जरूरी है जिसमें विटामिन के से भरपूर ब्रोकली भी मददगार है। इसका सेवन करने से  आपके ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मदद मिलती है।

Advertisment

Free photo bunches of broccoli in wooden box near the whole fresh broccoli

3- पपीते की पत्ती (Papaya Leaf)

डेंगू बुखार में जल्दी ठीक होने के लिए आप पपीते की पत्ती का सेवन कर सकते है। जहां पर ऐसे में पतीते के पत्ते की मदद से प्लेटलेट की संख्या में बढ़ोतरी और रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है।

Photo there is a plate of papanas with parsleya and parsleya generative ai

4-दलिया (Porridge)

अपनी डाइट में दलिया शामिल कर सकते हैं जो कई बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है। दलिया आमतौर पर पचाने में आसान होता है और इस खाने से आपको हल्का महसूस होता है।

Free photo millet congee porridge ready to serve

5-अनार (Pomegranate)

डेंगू की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए अनार फायदेमंद होता है जो आयरन की मात्रा को शरीर में बनाए रखती है। यह डेंगू के दौरान कम हुए प्लेटलेट के स्तर को बढ़ाने के लिए ये एक अच्छा विकल्प है। इसे अपनी डाइट में शामिल कर आप डेंगू से जल्दी ठीक हो सकते हैं।

Advertisment

Free photo exotic and delicious pomegranate on white background

6-पालक (Spinach)

डेंगू से पीड़ित मरीज के लिए  आयरन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर पालक इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही यह ब्लज प्लेटलेट बढ़ाने में भी काफी मददगार होता है।

Free photo fresh spinach leaves in bowl isolated

7-दही (Curd)

डेंगू की समस्या से निपटने में भी यह काफी कारगर दही होता है जो कई तरीकों से हमारी सेहत के लिए गुणकारी है। जहां पर इसमें मौजूद इम्युनिटी बढ़ाने वाले गुण डेंगू के मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद करते हैं।

Free photo close-up breakfast bowl with yogurt on the table

8-हर्बल चाय (Herbal Tea)

यहां पर डेंगू के उपचार के लिए हर्बल चाय फायदेमंद होती है जो कई गुणों से भरपूर होती है। डेंगू बुखार में भी यह काफी फायदेमंद है। हर्बल चाय यह अच्छी नींद को प्रोत्साहित करती है, जिससे जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है।

Advertisment

Free photo cup with tea mint

ये भी पढ़ें 

SRCC DU Recruitment 2023: एसआरसीसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के आज है लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन

Pastel Colors Fashion Trends: शादी-ब्याह से लेकर हर फंक्शन में पहनें पेस्टल कलर्स आउटफिट, लुक देगा एलिगेंट

Guru Vakri 2023: तीन दिन बाद वक्री होने वाला है ये ग्रह, मेष से मीन तक, सब पर होगा असर

Lawyers Protest News: उत्तर प्रदेश के वकील फिर हड़ताल पर, जानें पूरा मामला

UP School Closed 2023: यूपी के इस जिले में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद, आदेश जारी

Diet for Dengue, dengue diet, foods for dengue, what to eat in dengue, how to recover from dengue, dengue, dengue symptoms, dengue treatment

dengue Dengue Treatment dengue symptoms dengue diet Diet for Dengue foods for dengue how to recover from dengue what to eat in dengue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें