Himachal Pradesh Diesel Price: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जो जिससे आम आदमी को झटका लगेगा जी हां सुक्खू सरकार ने डीजल महंगा कर दिया है जिसमें सरकार ने डीजल पर तीन रुपये वैट बढ़ाए हैं जिसके बाद अब 83.02 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर कीमत 86.05 रुपये प्रति लीटर में डीजल खरीद पाएगे। इसके अलावा पेट्रोल 0.55 रुपये सस्ता होकर 95.07 पर बिक रहा है।
जानें राज्यों में कितने है पेट्रोल-डीजल के दाम
आपको बताते चलें कि, पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 0.44 रुपये बढ़कर 107.51 रुपये और डीजल 0.41 रुपये बढ़कर 94.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है तो वहीं पर उत्तर प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर व गोवा में दाम आसमान छू रहे है । यहां पर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के कारणों की बात कर ली जाए तो, पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है जो महंगाई ले आती है।
जानें कैसे फटाफट चेक करे दाम
भारत में सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के नए भाव सुबह 6 बजे जारी करती हैं. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करना चाहते हैं तो SMS के जरिए कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर दाम चेक कर सकती है।