Advertisment

Diesel Auto Rickshaws Ban : 1 जनवरी से अब चलेगें सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो, बड़ा आदेश हुआ जारी

author-image
Bansal News
Diesel Auto Rickshaws Ban : 1 जनवरी से अब चलेगें सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो, बड़ा आदेश हुआ जारी

नई दिल्ली।Diesel Auto Rickshaws Ban इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली-एनसीआर से सामने आ रही है जहां पर डीजल ऑटो रिक्शा को नए साल से हटाने की तैयारी हो गई है यहां पर जल्द ही एक जनवरी-2023 से सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो ही विभिन्न जिलों के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकृत होंगे।

Advertisment

ऑटो रिक्शा हटाने का आदेश जारी

आपको बताते चलें कि, अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हरियाणा, यूपी व राजस्थान सरकार के मुख्य सचिवों को पत्र भेज कर एनसीआर के अन्य जिलों की सड़कों से 31 दिसंबर 2026 तक डीजल ऑटो पूरी तरह से हटाने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद अब गुरुग्राम, फरीदाबाद, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लिए समय सीमा 31 दिसंबर-2024 तय की गई है, जबकि सोनीपत, रोहतक, झज्जर, बागपत के लिए समय सीमा 31 दिसंबर-2025 और एनसीआर के अन्य शहरों के लिए सीमा 30 दिसंबर-2026 तय की गई है।

एक जनवरी-2027 तक सिर्फ सीएनजी ऑटो

यहां पर वायु प्रदूषण को मात देने के लिए आयोग का मकसद माना जा रहा है कि, एक जनवरी-2027 तक सड़कों पर सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो ही चलते दिखाई दें। आयोग के सदस्य सचिव अरविंद नोटियाल की ओर जो निर्देश जारी हुए हैं। यहां डीजल वाहनों के खिलाफ इसे सही मुहिम माना जा रहा है।

delhi ncr air pollution air pollution in delhi ncr Faridabad news Haryana news hindi news CNG auto rickshaws diesel auto rickshaws diesel auto rickshaws ban faridabad-common-man-issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें